Posted inक्रिकेट

45 साल की उम्र इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई क्रिकेट में वापसी, बना चुका है 19 हजार से ज्यादा रन

45 साल की उम्र इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई क्रिकेट में वापसी, बना चुका है 19 हजार से ज्यादा रन

Cricketer: एक दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer), जो 45 की उम्र में भी फिटनेस और जुनून के मामले में युवाओं को पीछे छोड़ देता है, एक बार फिर मैदान में वापसी कर चुका है। इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 19 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं और उसका मानना है कि क्रिकेट उसके खून में है, और वापसी सिर्फ खेलने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के इरादे से की गई है।

इस Cricketer के साथ पुराने साथी भी मैदान पर लौटे

हम जिस स्टार क्रिकेटर (Cricketer) की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं।  गेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के साथ वेस्टइंडीज चैम्पियंस के बैनर तले वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में हिस्सा लेंगे।

WCL 2025 18 जुलाई से 2 अगस्त तक यूनाइटेड किंगडम में खेली जाएगी। ये तीनों खिलाड़ी सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी आक्रामकता, दमदार फील्डिंग और मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड वॉर 3 के लिए अमेरिका के कसी कमर, ईरान के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने जारी की अंतिम चेतावनी

आंकड़े हैं लाजवाब, हर फॉर्मेट में किया है कमाल

क्रिस गेल ऐसे Cricketer हैं, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट, टेस्ट, वनडे और टी-20, में रन बनाने में माहिर रहे हैं। उन्होंने कुल 19593 रन बनाए हैं, जिसमें टेस्ट में 7214 रन, वनडे में 10480 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1899 रन शामिल हैं।

गेल के नाम कुल 42 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं—15 टेस्ट में, 25 वनडे में और 2 टी-20 में। वह तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उनकी सबसे बड़ी टेस्ट पारी 333 रन की रही है, जो आज भी क्रिकेट इतिहास में याद की जाती है।

बयान में दिखा आत्मविश्वास, कहा– “हम जीतने आए हैं”

वापसी के मौके पर गेल ने अपने फैंस से वादा निभाने की बात कही। उन्होंने कहा, “पिछले साल वादा किया था कि अगली बार और भी धमाका होगा-और हम हाज़िर हैं। इस टीम के साथ तो बस धमाका तय है।”

गेल ने कहा, “पिछले साल मैंने फैंस से वादा किया था कि इस बार का सीज़न और भी शानदार होगा—और हम हाज़िर हैं। मैं वेस्टइंडीज चैम्पियंस का फिर से कप्तान बनकर लौटा हूं, मेरे साथ हैं मेरे भाई ब्रावो और पोलार्ड। इस टीम के साथ तो बस धमाका तय है। हम यहां जीतने आए हैं।”

यह भी पढ़ें-पहला टेस्ट शुरू होने से 24 घंटे पहले इंग्लैंड पहुंचे सूर्यकुमार यादव, प्लेइंग XI में होगी सरप्राइज एंट्री?

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version