Posted inक्रिकेट

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगा 100 का जुर्माना, जानें कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा अनोखा फैसला

Cricketer-Prithvi-Shaw-Was-Fined-Rs-100-Know-Why-The-Court-Gave-Such-A-Unique-Decision
Cricketer Prithvi Shaw fined 100

Prithvi Shaw: मुंबई की डिंडोशी कोर्ट ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है. शॉ पर यह जुर्माना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल की याचिका पर जवाब दाखिल न करने पर लगाया गया है.

कोर्ट ने पृथ्वी को जवाब दाखिल करने का आखिरी मौका दिया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आदेश के बावजूद जब नोटिस का जवाब नहीं मिला तो कोर्ट ने टीम इंडिया की अनदेखी झेल रहे इस सलामी बल्लेबाज पर कार्रवाई की.

क्या है पूरा ममला?

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सपना गिल के बीच मुंबई के अंधेरी स्थित एक पब में सेल्फी लेने को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई. महिला को शॉ के खिलाफ मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा मामला दर्ज न किए जाने पर, उसने सीधे मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट का रुख किया.

Also Read….संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को कहा मोटा? बोले – ‘वो फिट नहीं है……’

खिलाड़ी के खिलाफ की शिकायत

फरवरी 2023 में, सपना गिल को कुछ अन्य लोगों के साथ मुंबई के एक होटल में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. मामले में जमानत मिलने के बाद, गिल ने अंधेरी के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव व अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी.

Prithvi Shaw पर बल्ले से हमला

Prithvi Shaw

जब पुलिस ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया, तो सपना गिल ने मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. गिल ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. एफआईआर धारा 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द, इशारा या कृत्य) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत दर्ज की गई थी. शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव पर बल्ले से हमला करने का आरोप है. पृथ्वी शॉ का एक वीडियो वायरल हुआ था.

Prithvi Shaw से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version