भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक है। इस वजह से यहां युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कभी कमी नहीं होती। इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की वजह से हर साल नई प्रतिभाएं आती हैं जो अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर पूरी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल जाती है तो कुछ गुमनामी के साए में कहीं खो जाते हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर का नाम है साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan)। टीम इंडिया के यह 21 वर्षीय क्रिकेटर अब किसी अन्य देश में जाकर चौके-छक्के लगाते नजर आने वाले हैं।
उनमुक्त चंद के नक्शेकदम पर चले एक और खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। इसका कारण यह है कि भारत में क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा खेली और देखी जाती है। यही वजह है कि भारतीय टीम में हर साल युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों का पर्दापण होता है। दूसरी तरफ हर साल कई ऐसे क्रिकेटर होतें हैं जो टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर अपना देश छोड़ दूसरे देश के लिए खेलना शुरु कर देते हैं। भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भी अब अमेरिका जाकर खेल रहे हैं। इसी कड़ी एक और खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) का नाम जुड़ गया है। बता दें कि वह जल्द इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे साईं सुदर्शन

भारत को छोड़ किसी दूसरे देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह और कोई नहीं बल्कि 21 वर्षीय खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) हैं। दरअसल सुदर्शन (Sai Sudharshan) को इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे ने बाकि बचे तीन काउंटी चैंपिनशिप मैचों के लिए साइन किया है। गौरतलब है कि साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने आईपीएल 16 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने गुजरात टाइंटस के लिए रनों की बरसात कर दी थी। इसके अलावा उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भी 96 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी।
राहुल द्रविड़ ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर अपने चेले को दी एशिया कप 2023 में एंट्री