Posted inक्रिकेट

दर्शन के लिए वैष्णो देवी गए क्रिकेटर की हुई दर्दनाक मौत, पिता की भी हो चुकी थी मृत्यु, बेसहारा हुई मां और बहन

Cricketer Who Went To Vaishno Devi Dies Tragically
Vaishno Devi

Cricket: जिंदगी एक कहानी की तरह है, जो कभी भी किसी भी मोड़ पर खत्म हो सकती है। ऐसा ही कुछ एक नौजवान क्रिकेटर (Cricketer) के साथ हुआ है, जो अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गया था, लेकिन वहां उसकी पहाड़ी से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। यह खिलाड़ी जम्मू मैच खेलने गया था, लेकिन पर्याप्त समय होने के चलते उसने दोस्तों के साथ माता रानी के दर्शन की योजना बनाई थी, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुई।

Cricketer की हुई मौत

Vaishno Devi

अलीगढ़ में बन्नादेवी स्थित नई बस्ती के रहने वाले क्रिकेटर जयंत चौधरी जम्मू क्रिकेट (Cricket) खेलने गया था। यह मुकाबला 23 अगस्त को होना था। मगर जयंत 21 अगस्त को ही जम्मू पहुंच गया था, जिसके बाद उसने अपने साथी के साथ वैष्णोदेवी दर्शन करने का प्लान बनाया। इस चढ़ाई के समय वो पहाड़ी से गिर गया और उसकी मौत हो गई।

इस खबर के सामने आने के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार भी जम्मू पहुंच गया है और पोस्टमार्टम आदि के बाद शनिवार, 24 अगस्त को शव के घर पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : गंभीर और अगरकर ने बर्बाद किया कोहली के यार का करियर, सिर्फ 32 साल की उम्र में ही लेना पड़ रहा है संन्यास, बोला – ‘कुछ नहीं बचा….’

बेसहारा हुई मां – बहन

Vaishno Devi

जयंत चौधरी को हादसे के बाद स्थानीय अस्पताल भी ले जाया गया। मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अलीगढ़ से परिजन भी रवाना हो गए थे। आपको बता दें कि मृतक के पिता की डेढ़ दशक पहले ही मौत हो चुकी है। वह घर में इकलौता बेटा था। मगर अब उसकी मृत्यु के बाद मां और बहन अकेली रह गई हैं।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे माफ कर दो..’ दिनेश कार्तिक कर बैठे इतनी बड़ी गलती, सरेआम एमएस धोनी ने मांग रहे है अब मांफी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version