Cricketer: ऑस्ट्रेलिया की टीम एक ऐसी टीम है, जो क्रिकेट जगत की बेस्ट टीमों में से एक मानी जाती है। इनके खिलाड़ियों का बोलबाला पूरी दुनिया में है। अब तक अपने कई लोगों से रेड बॉल क्रिकेट में ब्रेन लारा के बल्ले से निकली 400 रनों की पारी का जिक्र जरूर सुना है। लेकिन आज हम आपको एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Cricketer) के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने 437 रन की मैराथन पारी खेल इतिहास रच दिया था। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खेली 437 रन की पारी
दरअसल हम जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Cricketer) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि बिल पोन्सफोर्ड है, जोकि अब हमारे बीच नहीं रहे। आपको बता दें, बिल पोन्सफोर्ड का नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में शुमार है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 5वीं सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। जोकि उन्होंने साल 1927, शेफील्ड शील्ड के दौरान खेली थी। उन्होंने शेफील्ड शील्ड 1927 में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 437 रन कूट डाले थे।
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी-आयुष महात्रे को मिली जगह
621 गेंदों में। बनाए 437 रन
पोन्सफोर्ड क्वींसलैंड (Cricketer) के खिलाफ 437 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह स्कोर उस समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। उन्होंने इस पारी में 621 गेंदों का सामना किया और 42 चौके जड़े। इस ऐतिहासिक इनिंग की बदौलत विक्टोरिया ने पहली पारी में ही 793 रन बना डाले।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
1927 में क्वींसलैंड और विक्टोरिया के बीच खेले गए इस मैच में विक्टोरिया टीम ने पोन्सफोर्ड (Cricketer) की तूफानी पारी के दम पर जीत लिया। क्वींसलैंड टीम ने विक्टोरिया के 793 रन का पीछा करते हुए अपनी पहली पारी में केवल 189 रन बनाए। इसके बाद उन्हें फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में उन्होंने 407 रन बनाए और एक पारी और 197 रनों से हार गए।
कुछ ऐसा रहा करियर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिल पोन्सफोर्ड की बात करें तो, उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1900 को हुआ था और उनका निधन 6 अप्रैल, 1991 को हुआ। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 29 टेस्ट मैचों में 48.22 की औसत से 2122 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल! 4 मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस