Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाने का फैसला लिया है। आपको बता दें, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बेहद ही कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) की हाल ही में समाजवादी पार्टी की नेता और सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हुई है और सगाई के बाद उन्हें यूपी सरकार में सरकारी नौकरी मिल गई है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं, इस सरकारी नौकरी में उन्हें कितनी सैलरी मिलेग।
Rinku Singh को मिलेगी इतनी सैलरी
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को योगी सरकार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मिल रहा है। यूपी सरकार में बीएसएस, ग्रुप-ए का राजपत्रित पद है। ग्रुप ए के ऑफिसर्स को सरकारी आवास मिलता है। लेकिन अगर मकान नहीं मिलता है तो मकान किराया भत्ता दिया जाता है।
बीएसए की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये महीने से शुरू होती है, जो अनुभव और हर साल सैलरी में बढ़ोत्तरी के हिसाब से बढ़ता रहता है। बेसिक सैलरी बढ़कर 1,77,500 तक जा सकती है। बेसिक सैलरी के साथ-साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य छोटे-मोटे भत्ते भी मिलते हैं। इस हिसाब से बीएसए को शुरुआत में हर महीने लगभग 70 से 90 हजार रुपये की सैलरी मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि रिंकू सिंह को भी 70 से 90 हजार रुपए सलारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज से बाहर रोहित, कोहली और जडेजा! इन 3 IPL सितारों ने किया रिप्लेस
आईपीएल से बटोरी थी सुर्खियां
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। रिंकू उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल पर लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी। इस पारी से रिंकू को भारतीय क्रिकेट में पहचान मिली और फिर उन्होंने पीछे मुढ़कर कभी नहीं देखा। रिंकू को भारतीय टी20 टीम में खेलने का मौका मिला और वहां भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने बेहद कम समय में ही भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है।
एशियन गेम्स में जीता गोल्ड
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने साल 2023 में एशियन गेम्स में भारतीय टीम के साथ गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद वो साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल थे। रिंकू ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। वो भारतीय टी20 टीम का एक अहम हिस्सा हैं। रिंकू ने भारत के लिए अब तक 33 वनडे और दो वनडे मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वो 4 बदनसीब सितारे जिनका डेब्यू ही आखिरी मैच बन गया, मजबूरी में कहा क्रिकेट को अलविदा