Posted inक्रिकेट

Crime Patrol में एक एपिसोड के लिए इतनी मोटी रकम वसूलते हैं एक्टर्स, निगेटिव रोल के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती है ये एक्ट्रेस

Crime Patrol

सोनी टीवी पर आने वाले क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) ने काफी समय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस शो में हर दिन अलग-अलग एपिसोड दिखाये जाते हैं। इन एपिसोड की कहानियां काफी दिलचस्प होती है, इसके साथ ही इस सीरियल में हर दिन नए-नए चेहरे नजर आते हैं, जो इस शो का औरो के मुकाबले और खास बनाता है । Crime Patrol शो की वजह से कई एक्टर्स के करियर बदल गए है। लेकिन क्या आप जाते हैं ये स्टार्स एक एपिसोड के लिए कितनी रकम चार्ज करते हैं। तो चलिए आज आपको बताते है इन एक्टर्स के एक एपिसोड की कीमत।

निसार खान

निसार खान को क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) में ज्यादातर समय बेहतरीन पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आते हैं। फैंस को इनको केस को सुलझाने के तरीके के को काफि पसंद करते हैं। बता दें कि निसार खान क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख तक चार्ज करते हैं।

संजीव त्यागी

संजीव त्यागी के डायलॉग ‘कुतो इस्को..’ काफी पसंद किया जाता है। संजीव त्यागी ने क्राइम पेट्रोल के 200 से ज्यादा एपिसोड में काम किया है। जानकारी के मुताबिक संजीव त्यागी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये तक का फीस चार्ज करते हैं।

मनीष राज शर्मा

मनीष राज शर्मा का क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) में काफी लोकप्रिय किरदार है। जरूरत के हिसाब से मनीष शो में अलग-अलग किरदार निभाते हुए नजर आते रहते हैं। बता दें मनीष एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये तक चार्ज करते हैं।

गीतांजली मिश्रा

गीतांजली मिश्रा क्राइम पेट्रोल में ज्यादातर बोल्ड किरदार निभाती हुई नजर आती हैं। इसके लिए वह मोटी रकम चार्ज करती हैं। बोल्ड किरदार के अलावा भी गीतांजली शो में अलग-अलग रोल में नजर आ चुकी हैं। जानकारी के अनुसार गीतांजली बोल्ड सीन्स के लिए एक एपीसोड का 1.50 लाख रुपये तक का चार्ज करती हैं।

देविका शर्मा

क्राइम पेट्रोल की पॉपुलर एक्ट्रेस में देविका शर्मा की गिनती होती है। देविका को एक एपिसोड के लिए 1 लाख तक मिलते हैं।

शाश्विता शर्मा

शाश्विता शर्मा क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) में लेडी इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आती हैं। वे एक एपिसोड के लिए 1.2 लाख चार्ज करती हैं।
Exit mobile version