World Cup 2023: पिछले डेढ़ महीने से खेला जा रहा क्रिकेट का सबसे बाद ईवेंट विश्व कप 2023 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले फाइनल मैच के साथ ही समाप्त हो जाएगा। इन दोनों टीमों में से जो टीम फाइनल मुकाबले को जीतेगी उसे चैंपियन माना जाएगा। वहीं फैंस के बीच इस बात की चर्चा है की आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विजेताओं और उप विजेताओं के लिए इनाम राशि की क्या व्यवस्था की है? किस टीम को कितना मिलेगा यह सब आगे हम विस्तार से बताने वाले है।
World Cup 2023 की प्राइस मनी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खिताबी जंग होगी,इससे पहले कुछ फैंस के बीच इस बात की चर्चा बहुत तेज है की वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम को कितनी प्राइस मनी दी जाएगी? आईसीसी (ICC) ने विश्व कप 2023 का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को भारतीय रुपयों में करीब 33 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जबकी उपविजेता टीम को करीब 16.64 करोड़ रुपये इनाम राशि में दिए जाएंगे। इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर करने वाली टीम न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को करीब 6.60 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े,,फाइनल से टीम इंडिया को बड़ा झटका! मोहम्मद शमी पर लगाया गया बैन, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने
लीग स्टेज की टीमों को दी जाएगी इनाम राशि

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था,राउन्ड-रॉबिन के बाद भारत,दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालफाइ किया। वहीं पाकिस्तान,अफगानिस्तान,इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश,श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
लीग स्टेज से बाहर होने वाली इन टीमों को करीब 83 लाख रुपये दिए जाएंगे तथा लीग स्टेज में हर एक मैच जीतने वाली टीम को बनास के रूप में करीब 33 लाख रुपये दिए जाएंगे। आपको जानकारी के लिए बात दें भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 मुकाबले जीत चुकी है,वहीं फैंस को उम्मीद है की टीम इंडिया (Team India) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब भी अपने नाम कर लेगी।