Posted inक्रिकेट

फैंस को लगा बड़ा झटका, IPL से 2 साल के लिए बैन हुई चेन्नई सुपर किंग्स

Csk

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल और पसंदीदा टीमों में से एक रही है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में इस टीम ने कई बार खिताब जीते और हर सीजन में दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है, वो भी ऐसी की सुनते ही फैंस के होश उड़ जाएं, और वो खबर है चेन्नई सुपर किंग्स पर इंडियन प्रीमियर लीग से 2 साल के लिए बैन लगना।

क्यों लगाया गया चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन?

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर जो बैन लगा है वो अभी नहीं बल्कि 2016 और 2017 में लगा था। सीएसके को इंडियन प्रीमियर लीग से दो साल के लिए निलंबित करने का फैसला तब लिया गया जब टीम के मालिकों का नाम सट्टेबाजी और फिक्सिंग मामले में सामने आया।

जुलाई 2015 में फिक्सिंग और सट्टेबाजी के जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति का गठन किया। इस समिति ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)  और राजस्थान रॉयल्स को कड़ी सजा देने की सिफारिश की।

जांच के नतीजों के आधार पर लोढ़ा समिति ने 2016 और 2017 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)  और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

यह भी पढ़ें-इस फिल्म से इमरान हाशमी को मिला ‘किसिंग किंग’ का टैग, नाना पाटेकर की दुश्मन के साथ इश्क लड़ा बने रोमांटिक हीरो

2016 और 2017 सीजन में CSK की गैरमौजूदगी

2016 और 2017 के सीजन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के निलंबन के बाद सीएसके के खिलाड़ी अन्य फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए। हालांकि, सीएसके की अनुपस्थिति से उनके फैंस को IPL में पहले जैसी रोमांचक फीलिंग नहीं आई।

2018 में जबरदस्त वापसी और खिताब पर कब्जा

निलंबन के बाद जब 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने वापसी की, तो उन्होंने अपने पहले ही सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम ने धोनी की कप्तानी में शानदार खेल दिखाते हुए IPL 2018 का खिताब जीत लिया।

इस वापसी ने यह साबित कर दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) न केवल IPL की सबसे मजबूत टीमों में से एक है, बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग भी अटूट है। चेन्नई की यह वापसी क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार कमबैक कहानियों में से एक बन गई।

यह भी पढ़ें-35 की उम्र में 20 साल की लड़की की मां बनी कर्वी एक्ट्रेस, ‘Milky Beauty’ कहने पर दिया लोगों को मुंह तोड़ जवाब

Exit mobile version