PSL : पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में एक विदेशी बल्लेबाज़ ने अपनी धमाकेदार पारी से ना सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि पाकिस्तान के गेंदबाजों की भी जमकर खबर ली। कभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने पीएसएल के 6ठें मुकाबले में कराची किंग्स के खिलाफ ऐसा तूफान मचाया कि मैदान तालियों से गूंज उठा। इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की ताबड़तोड़ हिटिंग देख पाक गेंदबाजों के चेहरे उतर गए।
41 गेंदों पर 75 रन की तूफानी पारी
हम बात कर रहे हैं न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल की, जिन्होंने पीएसएल (PSL) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए इस मैच में 41 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 75 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी बैटिंग का असर ऐसा रहा कि कराची के गेंदबाज लाइन-लेंथ भूल बैठे।
CSK ने छोड़ा, PSL में मचाया धमाल
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई यादगार पारियां खेलने वाले डेरिल मिचेल को इस सीजन टीम ने रिटेन नहीं किया था। लेकिन उन्होंने पीएसएल (PSL) में बल्ले से करारा जवाब देते हुए दिखा दिया कि वो क्यों दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,6.., भारतीय महिला टीम का ODI में शानदार इतिहास, 445 रन ठोककर भारत की बेटियों ने नाम किया रोशन
लाहौर की बड़ी जीत, कराची की करारी हार
डेरिल मिचेल और फखर ज़मान (76 रन, 47 गेंद) की धुआंधार पारियों की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 136 रन पर सिमट गई और मुकाबला 65 रन से हार गई।
लाहौर कलंदर्स की टीम ने डेरिल मिचेल को लगातार मौका देकर उन पर भरोसा जताया है और मिचेल भी हर बार अपनी बल्लेबाज़ी से इस भरोसे को मजबूत कर रहे हैं। जिस अंदाज़ में उन्होंने कराची के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, उसने साफ कर दिया कि PSL में उन्हें बड़ा रोल मिला है।
डेरिल मिचेल की पारी के आगे गेंदबाज हुए बेबस
इस मैच में डेरिल मिचेल की आक्रामकता ने कराची किंग्स के गेंदबाजों की रणनीति बिगाड़ दी। चौके-छक्कों की बौछार के बाद कराची के कप्तान समेत सभी बॉलर्स असहाय नज़र आए। मिचेल ने जिस आसानी से बड़ी-बड़ी हिट लगाईं, उसने पाक गेंदबाजी आक्रमण की कमजोरी भी उजागर कर दी।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी डेरिल मिचेल की जमकर तारीफ हुई। फैंस ने लिखा — “IPL ने छोड़ा, PSL में चमका।” कई लोगों ने CSK मैनेजमेंट पर सवाल भी उठाए कि इस मैच विनर को आखिर क्यों छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें-पंजाब की जीत फीकी कर गया ये खिलाड़ी, 2 करोड़ की कीमत और सिर्फ 2 रन, माथा पीटती रहीं प्रीति ज़िंटा