Posted inक्रिकेट

RCB से मिली हार के बाद छलका CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का दर्द, बताया कहां हुई टीम से गलती?

Csk-Captain-Ruturaj-Gaikwad-Expressed-His-Pain-After-The-Defeat-Against-Rcb-Told-Where-Did-The-Team-Go-Wrong

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50 रनों से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 146 रन ही बना सकी, जिससे उन्हें 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बड़ा बयान दिया है।

खराब फील्डिंग की वजह से मिली हार….

Ruturaj Gaikwad

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों मिली 50 रनों की हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा कि, “मुझे अभी भी लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर ठीक था। बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन हमारी खराब फील्डिंग की वजह से हमें हार मिली। जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो थोड़ा वक्त मिलता है, लेकिन अगर लक्ष्य 20 रन ज्यादा हो जाए, तो पावरप्ले में अलग तरह से खेलना पड़ता है। आज हम ऐसा नहीं कर पाए। पिच धीमी और चिपचिपी हो गई थी, जिससे नई गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आ रही थी।”

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने 50 रन से तोड़ा चेपॉक का घमंड, 17 साल बाद CSK को घर में घुसकर चटाई धूल

हमें फील्डिंग में सुधार की जरूरत-Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आगे कहा कि, ‘राहुल और मैंने अपने शॉट खेलने की बहुत कोशिश की। कभी यह काम कर जाता है, कभी नहीं। लेकिन जब आपको यह जानते है कि लक्ष्य से 20 रन ज्यादा बनाने हैं, तो आप तेजी से खेलना चाहते हैं। हम ज्यादा बड़े अंतराल से नहीं हारे, सिर्फ 50 रन से हारे। अगर हमारी टीम में तीन बेहतरीन स्पिनर हैं, तो हम चाहते हैं कि नए बल्लेबाज उन्हें खेलें। लेकिन हमने कई महत्वपूर्व कैच छोड़े, उन्हें आसानी से बाउंड्री देते रहे, जिससे विपक्षी टीम की लय बनी रही।’

गायकवाड़ ने आगे कहा कि, ‘अब हमें गुवाहाटी के लिए लंबी यात्रा करनी है, लेकिन हमें मेंटली प्रिपेयर रहना होगा। हमें यह देखना होगा कि किन चीजों में सुधार की जरूरत है और किन पर सुधार किया जा सकता है।  हमें सबसे ज्यादा अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है और हमें इस विभाग में दमदार वापसी करनी होगी।’

यह भी पढ़ें:‘चेपॉक में खेलना हमेशा….’ CSK को उन्हीं के गढ़ में हराने के बाद खुशी से झूमे कप्तान रजत पाटीदार

Exit mobile version