Posted inक्रिकेट

DC के खिलाफ मैच से पहले CSK ने बदला अपना कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Csk-Changed-Captain-Before-Csk-Vs-Dc-Match-In-Ipl-2025

CSK vs DC : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुकाबले से पहले CSK की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है।

उन्हें हाल ही में चोट लगी थी और अब यह तय नहीं है कि वह अगला मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। रुतुराज के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी एक ऐसे दिग्गज को दी जा सकती है, जिसने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं।

रुतुराज का CSK vs DC मुकाबले में खेलना संदिग्ध

सीएसके बनाम डीसी (CSK vs DC) मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ी कोच माइकल हसी ने बताया कि ऋतुराज अभी भी दर्द में हैं। उन्होंने कहा, “हम उनकी नेट्स में बल्लेबाज़ी देखेंगे, फिर तय होगा कि वह खेलेंगे या नहीं।”

अगर ऋतुराज सीएसके बनाम डीसी (CSK vs DC) मुकाबले से मैच से बाहर रहते हैं, तो टीम को एक नए कप्तान की जरूरत पड़ेगी और तब टीम की कमान फिर से एक दिग्गज खिलाड़ी के हाथ में आ सकती है। यह फैसला पूरी तरह उनकी फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 का वन मैन आर्मी है ये खिलाड़ी, हर मैच में ठोकता है रन पर रन

एक बार फिर कप्तानी की ओर इशारा

अगर ऋतुराज सीएसके बनाम डीसी (CSK vs DC) मुकाबले नहीं खेलते, तो टीम की बागडोर उस खिलाड़ी के हाथों में जा सकती है, जिसने IPL में अपनी कप्तानी से इतिहास रचा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हो सकते हैं।

कोच माइकल हसी ने भी संकेत दिए कि ऐसी स्थिति में सीएसके बनाम डीसी (CSK vs DC) मुकाबले में धोनी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई (CSK) ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है और उनके अनुभव का कोई विकल्प नहीं है।

फैंस में फिर से जोश, पुरानी यादें हुईं ताज़ा

जैसे ही ये खबर सामने आई कि सीएसके बनाम डीसी (CSK vs DC) मैच में धोनी फिर से कप्तान बन सकते हैं, सोशल मीडिया पर CSK फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। लोग पुराने मैचों की यादें शेयर कर रहे हैं जब धोनी की शांत नेतृत्व शैली ने टीम को संकट से उबारा था।

यह भी पढ़ें-आखिर किस वजह से तिलक वर्मा हुए थे रिटायर आउट? मुंबई के कोच महेला जयवर्द्धने ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Exit mobile version