CSK vs KKR: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच को केकेआर ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के खिलाड़ी शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आए और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 103 रन बना सके। जवाब में केकेआर ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर ही 107 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया.
केकेआर की एकतरफा जीत
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) द्वारा दिए गए 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सीएसके को आठ विकेट से हरा दिया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुए। केकेआर को डीकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए नरेन के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी की। इसके बाद अंशुल कंबोज ने उन्हें 23 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद नरेन ने मोर्चा संभाला और 18 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कप्तान रहाणे इस मैच में 20 रन, जबकि रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन पर टूटेगा BCCI का कहर, IPL 2025 से किए जा सकते हैं बैन?
सीएसके के खिलाड़ियों ने टेके घुटने
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके (CSK vs KKR) की शुरुआत बेहद खराब रही। उनका बैटिंग लाइनअप इस मैच में बुरे तरीके से फेल रहा। सीएसके ने अपने दोनों ओपनर का विकेट जल्दी गंवा दिया। रचिन रविंद्र महज 4 रन बनाकर जबकि डेवोन कॉनवे 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केकेआर की ओर से सुनील नरेन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सीएसके को 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।
इस मैच में विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 16 रन बनाए और सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। अश्विन एक रन बनाकर आउट हुए जबकि जडेजा और दीपक हुडा बिना खाता खोले ही चलते बने। केकेआर के गेंदबाजों ने इस मैच में घातक प्रदर्शन दिखाया और सीएसके के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया।
वहीं कप्तान एमएस धोनी सिर्फ एक रन बनाकर LBW आउट हुए। शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली जबकि अंशुल कंबोज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के लिए कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं बना सका जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। और हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए। जबकि वरुण और हर्षित राणा को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया।