आईपीएल में एक समय पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्ले से धमाका करने वाले फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की फिर से सीएसके में वापसी हो रही है. ये खबर सुनकर फैंस को हैरानी हो सकती है लेकिन जल्द ही ये अफ्रीकी दिग्गज क्रिकेट के मैदान पर कोहराम मचाते हुए नजर आने वाला है. उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं बल्कि फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को चेन्नई टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
चेन्नई टीम में फिर हुई दिग्गज की वापसी
दरअसल IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने अमेरिका में होने वाली MLC लीग के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी आईपीएल फ्रेंचाजिया पहले से ही अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं. अब इस लिस्ट में चेन्नई का भी नाम शामिल हो गया है.
सीएसके ने अपने ही टीम के पूर्व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को टेक्सस सुपर किंग्स की कप्तानी दी है. इस बारे में खुद शुक्रवार को फ्रेंचाइजी ने जानकारी दी. इसके साथ ही इस मेजर लीग क्रिकेट में चेन्नई के लिए हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले अंबाती रायुडू भी इस लीग के जरिए क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.
फाफ डु प्लेसिस करेंगे कप्तानी
MLC लीग में चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, जेराल्ड कोएत्जी, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स, और डेवोन कॉनवे को भी अपनी टीम में शामिल किया है. टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने कप्तान की घोषणा करते हुए इससे जुड़ी एक शानदार वीडियो शेयर की. इस वीडियो में एक फैन की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में मेन इन येलो के लिए फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को पीली जर्सी पहने देखने की इच्छा पर स्टार क्रिकेटर का जवाब दिखाया गया है. इस दौरान चैट पर बात करते हुए वो लिखते हैं कि जहां सुपर किंग्स होगी वहां उनकी मौजूदगी होगी। साथ ही वो वीडियो में “टेक्सास के लिए व्हिस्टलस” शब्द का इस्तेमाल करते हुए साफ सुने जा सकते हैं.
No c a p tion needed! 💛@faf1307 @MLCricket #yellovetexas #MajorleagueCricket #WhistleForTexas pic.twitter.com/2X0yUkBNY7
— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) June 16, 2023
इस दिन अपने अभियान का शुरूआत करेगी चेन्नई टीम
टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) 14 जुलाई को टेक्सास के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने MLC 2023 टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी. इस लीग में अन्य टीमें लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, एमआई न्यूयॉर्क, वाशिंगटन फ्रीडम और सिएटल ओरकास भी शामिल हैं.