IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार ख़िताब अपने नाम किया। उन्होंने बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में जीटी को 5 विकेट से पटखनी दी थी। इसके साथ ही वे मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई।
ख़िताब जीतने के बावजूद ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हे सीएसके का टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रिलीज़ कर सकता है। इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन उपयोगी साबित नहीं होने के कारण इन्हे रिलीज़ किया जा सकता है।
इस दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज़ कर सकती है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को रिलीज़ कर सकता है। आपको बता दें कि स्टोक्स को सीएसके ने आईपीएल 2023 से पहले 16.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। मगर पिछले सीजन इस इंग्लिश खिलाड़ी ने सिर्फ 2 मुकाबले खेले और शेष सीजन बेंच पर बिताया।
ऐसे में सीएसके अगले सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ कर अपने पर्स वैल्यू को बढ़ाना चाहेगी। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्टोक्स अपना वर्ल्ड लोडे मैनेजमेंट करने के लिए आईपीएल का अगला पूरा सीजन भी मिस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
IPL 2024 की तैयारियां हो चुकी हैं शुरू

आईपीएल के 17वें संस्करण यानि आईपीएल 2024 (IPL 2024) से जुड़ी ताजा अपडेट के मुताबिक सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 28 नवंबर तक अपने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल की मैनेजिंग कमेटी को सौंपनी होगी। इसके लगभग एक महीने बाद खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा। यह कार्यक्रम दुबई में आयोजित कराए जाने की संभावना है। यह पहला मौका होगा, जब आईपीएल ऑक्शन को विदेश में आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस बार सभी आईपीएल टीमों के पर्स वैल्यू को पिछले सीजन की तुलना में 95 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर