Posted inक्रिकेट

जडेजा के जलवे के आगे फीकी पड़ी मोहित की गेंदबाजी, CSK ने सांस रोक देने वाले मैच में गुजरात को रौंदकर 5वीं बार ट्रॉफी पर किया कब्जा

जडेजा के जलवे के आगे फीकी पड़ी मोहित की गेंदबाजी, Csk ने सांस रोक देने वाले मैच में गुजरात को रौंदकर 5वीं बार ट्रॉफी पर किया कब्जा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल यानि सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। हालाँकि, रविवार को हुई भयंकर बारिश के कारण मैच रिजर्व डे पर रखा गया। सीजन का आखरी मैच गुजरात टाइटन्स और चैन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच खेला गया। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चैन्नई ने 10वीं बार फाइनल मैच खेला। बारिश ने इस मैच में भी बाधा डालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन नियति को भी पार कर जाए वो है माही का भाग्य। यानि बारिश के बावजूद भी सीएसके की टीम ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।

धोनी ने जीता टॉस

आपको बताते चलें कि रिजर्व डे पर गुजरात टाइटन्स और चैन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच अपने निश्चित समय पर ही शुरू हुआ। मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात ने अपने निर्धारित 20 ओवर पूरे खेले और बोर्ड पर 214 रन खड़े कर दिए। इसमें साई सुदर्शन का सबसे ज्यादा 96 रनों का योगदान रहा।

सुदर्शन ने कल के मैच में चैन्नई के गेंदबाजों को अपने विकराल रूप के दर्शन दिए और मात्र 47 गेंदों का सामना करते हुए लगभग 204 के स्ट्राइक रेट से 96 रन कूटे। उनके अलावा गुजरात की पारी में सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए 54 रनों का योगदान दिया। अंत में हार्दिक ने भी शानदार शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को 214 रनों तक लेकर गए।

बारिश फिर बनी बाधा

गौरतलब है कि चैन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत के 3 बॉल बाद ही बारिश शुरू हो गई और फिर मैच को भी रोकना पड़ा। लंबे समय तक चलने के बाद बारिश रुकी और मैच में डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ और चैन्नई की टीम को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला। सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर से कमाल दिखाया और ताबड़तोड़ रन बरसाना शुरू किया। डेवोन कॉनवे ने 47 रन और ऋतुराज ने 26 रनों की तूफ़ानी पारी से गुजरात से मॉवमेंटम छिन लिया।

जिसके बाद रेहाणे ने 200 से भी ऊपर के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए। आखिर में शिवम दुबे और राइडु ने गुजरात के हाथों से मैच को छिन लिया। लेकिन, इस जीत में सबसे अहम किरदार निभाया भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने। जिन्होंने आखरी ओवर में मोहित शर्मा के अंतिम 2 गेंदों में जब जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, तब 1 छक्का और 1 चौका जड़कर टीम को 5 विकेट से विजयी बनाया।

 

इसे भी पढ़ें:-

रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या होंगे सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के अगले कप्तान, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा 

‘दिल जीतने में जय शाह हैं सबसे आगे’, खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्राउंड स्टाफ का भी किया सम्मान, एक पल में बना दिया लखपति

Exit mobile version