CSK vs MI: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच 23 मार्च को एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, इस सीजन मुंबई इंडियंस की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। तो वहीं सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आएंगे। इस महामुकाबले को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई हैं। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि सीएसके के खिलाफ मुंबई की टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी…..
विल जैक्स और तिलक वर्मा को मिलेगा मौका!
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की ओर से रोहित शर्मा और विल जैक्स ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को मौका मिलेगा। आपको बता दें कि तिलक ने भारत के लिए टी20 में तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें इस नंबर पर खिलाया जा सकता है। चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव नजर आ सकते हैं। भारत की टीम में भी उनका नंबर यही है। उन्होंने नंबर 4 पर अच्छा खेल दिखाया है। उसके बाद खुद कप्तान हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सबसे नीचे रहेगी RCB….’ दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
नमन धीर, रॉबिन मीस को मिल सकता है मौका
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (CSK vs MI) नंबर 6 पर नमन धीर को मौका मिल सकता है। इसके बाद नंबर 7 पर रॉबिन मीस आ सकते हैं। उनके बाद स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर मिशेल सेंटनर का खेलना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि चेन्नई का मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है। मिशेल सेंटनर को भी चेन्नई में खेलने का अनुभव है। ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय है। वही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट के कंधों में हो सकती है।
CSK के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मीस, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट।