Posted inक्रिकेट

आईपीएल में हुआ बड़ा विवाद, बाउंड्री को पैर लगने के बावजूद अंपायर ने धोनी का साथ देकर नहीं दिया सिक्स, VIDEO वायरल

आईपीएल में हुआ बड़ा विवाद, बाउंड्री को पैर लगने के बावजूद अंपायर ने धोनी का साथ देकर नहीं दिया सिक्स, Video वायरल

CSK vs PBKS : आईपीएल सीजन 16 में आज रविवार के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का सामना एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जहां पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम गेंद में 3 रन लेकर 4 विकेटों से हरा दिया । भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ये मैच हार गई लेकिन अंपायर ने चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में विजेता बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा। आप भी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखकर चौक जाने वाले है …

बहुत ही रोमांचक हुआ आज का मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ( CSK vs PBKS ) के बीच आज खेले गए दिन के मुकाबले में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला । मैच के आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक दोनो ही टीमों के पास मैच जीतना का मौका था लेकिन आखिरी गेंद में पंजाब किंग्स के सिकंदर राजा और शाहरुख खान ने 3 रन दौड़कर अपने टीम को 4 विकेट से जीत हासिल करवा दिया । लेकिन मैच के इतने अंत तक ले जाने में चेन्नई सुपर किंग्स का अंपायरों ने भी मदद किया , आइए जानते है कैसे ..

थर्ड अंपायर ने नहीं दिया छक्का

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ( CSK vs PBKS )  के बीच खेला गया आज के मैच के दौरान जीतेश शर्मा जब आउट हुआ तब अंपायर के तरफ से एक कंट्रोवर्सेल निर्णय सामने आया है और जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । जीतेश शर्मा 19वे ओवर के चौथे गेंद पर देशपंदे को एक बड़ा शॉट खेलना का प्रयास किया जो सीधा शेख राशिद के हाथ में जा गिरा लेकिन राशिद अपने नियंत्रण नही बना पाए इसके कारण वो पीछे गिर पड़ा जिसमे रिप्लाई में देखा गया कि कुछ समय के लिए उनका शरीर बाउंड्री से भी सटा हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी अंपायर ने इसे आउट करार दिया जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर एक नया कंट्रोवर्सी फायदा हो गया है ।

आप भी देखिए पूरी वीडियो :

https://twitter.com/Helpingfriend35/status/1652675883151548417?t=VIujD6i0LDKfCP272_M6Xg&s=19

 

Exit mobile version