Posted inक्रिकेट

27 साल के गेंदबाज ने एक ही ओवर में निकाला CSK का दम, एक साथ दो मैच विजेता बल्लेबाजों का किया शिकार

27-Year-Old-Bowlers-Took-The-Power-Out-Of-Csk-In-A-Single-Over-Hunted-Two-Match-Winning-Batsmen-Together
CSK vs RCB

CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके की टीम 146 रन ही बना सकी। आपको बता दें, इस मैच में आरसीबी के एक गेंदबाज ने विरोध टीम के दो मैच विनर खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया और अपनी टीम को जीत में बड़ा योगदान दिया।

एक ही ओवर में झटके दो बड़े विकेट

Yash Dayal

दरअसल हम आरसीबी के जिस गेंदबाज की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि यश दयाल हैं। यश ने सीएसके (CSK vs RCB) के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। दरअसल, उन्होंने पारी के 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर सीएसके के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को अपना शिकार बनाया और उन्हें बोल्ड कर दिया। यश की यॉर्कर पर रचिन पूरी तरह फसते नजर आए।

रचिन 31 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे थे और बेंगलुरू के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे।रचिन के अलावा यश ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक और सफलता हासिल की है। उन्होंने शिवम दुबे को पवेलियन लौटाया है। इस बार भी यॉर्कर के दम पर यश ने विकेट लिए और चेन्नई को छठा झटका दिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4…. चेपॉक में रजत पाटीदार ने मचाया भौकाल, 3 छक्के और 4 चौकों के साथ गेंदबाजों को याद दिलाई नानी

आईपीएल में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Yash Dayal

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से हैं और भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। दयाल ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। जिसके बाद साल 2024 में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने। और अबतक इस टीम का ही हिस्सा हैं।

27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अबतक 30 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। दयाल ने 2022 के फाइनल में किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में एक विकेट हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: गिल कप्तान, रोहित-बुमराह बाहर, विराट, केएल…. समेत 6 सीनियर्स को मौका, इंग्लैंड दौरे के लिए फाइनल हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version