Posted inक्रिकेट

IPL 2025: RCB ने 50 रन से तोड़ा चेपॉक का घमंड, 17 साल बाद CSK को घर में घुसकर चटाई धूल

Csk Vs Rcb Ipl 2025: Rcb Beat Csk At Chepauk After 17 Years
CSK vs RCB

CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 8वां मैच शुक्रवार को एमए चितंबरम स्टेडियम यानि चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले (CSK vs RCB) को बेंगलुरू ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत 50 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। 2008 के बाद चेपॉक में आरसीबी की यह पहली जीत है। वहीं, इस सीजन उन्होंने लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर अंक तालिका के पहले पायदान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

CSK vs RCB: चेन्नई ने टेके घुटने

Royal Challengers Bengaluru

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। पीली जर्सी वाली टीम की बेहद खराब फील्डिंग के चलते आरसीबी ने मुश्किल पिच पर 20 ओवर में 196/7 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया।

इस टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। पारी के दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (5 रन) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0 रन) पवेलियन लौट गए। जोश हेजलवुड ने उनका शिकार किया। इस खराब शुरुआत ने सीएसके अंत तक नहीं उबर पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाएं, जिससे जरुरी रन रेट काफी अधिक ऊपर चला।

रचिन रविंद्र (41 रन), शिवम दुबे (19 रन) और रविंद्र जडेजा (25 रन) ने कुछ बड़े शॉट खेलकर मैच को पलटने की कोशिश की, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन दिखाया और किसी को भी अधिक देर पिच पर नहीं टिकने दिया। सीएसके के लिए अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ शानदार शॉट्स दिखाकर फैंस का मनोरंजन जरूर किया, लेकिन तब तक टीम की हार तय हो चुकी थी। धोनी ने 16 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ 30 रन की विष्फोटक पारी खेली।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4…. चेपॉक में रजत पाटीदार ने मचाया भौकाल, 3 छक्के और 4 चौकों के साथ गेंदबाजों को याद दिलाई नानी

CSK vs RCB: बेंगलुरू ने मचाया धमाल

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू को फिल साल्ट ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 32 रन जड़ते हुए आने वाले बल्लेबाजों के लिए प्लेटफार्म सेट किया। जिसका सबसे अधिक फायदा कप्तान रजत पाटीदार ने उठाया। उन्होंने 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ 32 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने इससे टीम पर दबाव नहीं आने दिया। देवदत्त पडीक्कल ने 14 गेंदों में 27 रन और जितेश शर्मा ने 6 गेंदों पर 12 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। वहीं, पारी के आखिरी ओवर में टिम डेविड ने लगातार 3 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया। उन्होंने 8 गेंदों पर 22 रन बनाए।

सीएसके के लिए नूर अहमद ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। इसके अलावा मथीशा पथिराना को 2, जबकि आर अश्विन और खलील अहमद को 1 -1 सफलता मिली।

बेंगलुरू के लिए जोश हेज़लवुड ने सबसे अधिक 3 और यश दयाल एवं लियाम लिविंगस्टोन ने 2 – 2 शिकार किये। वहीं, 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने भी झटका।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा! सामने आई बड़ी अपडेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version