CSK vs SRH: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला आज शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 19.5 ओवर में 154 पर आउट हो गई। जवाब में हैदराबाद ने 8 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना डाले और 5 विकेट से मैच जीत लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के खिलाफ मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहले गेंदबाजी करते हुए ऑरेंज आर्मी ने हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी के दम पर धोनी के धुरंधरों को 154 रनों पर भी ढेर कर दिया। इसके बाद 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही उन्हें भी पहली गेंद पर पहला झटका लगा। खलील अहमद ने अभिषेक शर्मा को आयुष म्हात्रे के हाथों कैच आउट कराया। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
हैदराबाद को दूसरा झटका अंशुल कंबोज ने दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 19 रन बना सके। हैदराबाद को तीसरा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में लगा वह सात रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और 44 रन की खानदार पारी खेली और नूर अहमद के शिकार हो गए। ईशान ने अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। ईशान के आउट होने के बाद कामिंदु मेंडिस क्रीज पर आए। उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया और 22 गेंदों में 32 रन बना अपनी टीम को जीत दिलाई। आपको बता दें यह हैदराबाद की चेपॉक में पहली जीत है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4……,21 वर्षीय बल्लेबाज ने अकेले दम पर उठाया सीएसके का भार 168 के स्ट्राइक रेट से बनाए 42 रन
सीएसके की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई की शुरुआत झटके के साथ हुई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर शेख रशीद को अपना शिकार बनाया। वह अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद हर्षल पटेल ने तीसरे नंबर पर आए सैम करन को अपना शिकार बनाया और पवेलियन की राह दिखाई। 47 के स्कोर पर आयुष म्हात्रे को कमिंस ने आउट किया। वह 30 रन ही बना पाए। इस मैच में सीएसके की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा सीएसके का कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने हाथ नहीं खोल पाया। दीपक हुड्डा ने 22, रवींद्र जडेजा ने 21 और शिवम दुबे ने 12 रन बनाए। अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेलने उतरे धोनी सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने। वहीं, अंशुल कंबोज और नूर अहमद सिर्फ दो-दो रन बनाकर आउट हो गए। खलील अहमद एक रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं, हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार विकेट जबकि पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: BCCI ने रद्द किये भारत – पाकिस्तान के 5 मुकाबले! किसी भी सूरत में नहीं खेलेंगे आतंकी देश के खिलाफ क्रिकेट