Posted inक्रिकेट

एमएस धोनी के संन्यास लेने से पहले CSK में शामिल हुआ टीवी एंकर, विराट कोहली का रह चुका है कट्टर दुश्मन

Csk'S Batting Coach Becomes Tv Anchor
CSK

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी हैं। यह खबर सामने आते ही फैंस में खुशी की लहर छा गई। मगर लगभग तय हो चुका है कि यह माही का आखिरी सीजन होगा। इसी बीच के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव हुआ है।

टीवी एंकर सिखाएगा बैटिंग!

Chennai Super Kings

सोशल मीडिया पर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 से पहले प्रसिद्ध टीवी एंकर विक्रांत गुप्ता को अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें कि विक्रांत ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। मगर उनके सटीक आंकड़ें उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनके प्रतिभा का आंकलन करने काफी मुश्किल है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर के सामने आते ही सीएसके और विक्रांत गुप्ता दोनों के मजे ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंपर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान

विराट कोहली के रह चुके हैं दुश्मन

Virat Kohli

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर विक्रांत गुप्ता अधिक मुखर नहीं रहा है। उन्होंने अक्सर बल्लेबाज की आलोचना की है। इतना ही नहीं विराट के कप्तान रहते भी विक्रांत ने उनकी काफी आलोचना की थी।

बहरहाल आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर सीएसके (CSK) कोई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में इसे केवल अटकलों के रूप में देखा जा रहा है।

https://Twitter.com/mufaddl_parody/status/1856528924164964423

यह भी पढ़ेंIND vs SA: संजू-तिलक करेंगे ओपनिंग, सूर्या-रमनदीप-हार्दिक संभालेंगे मिडल ऑर्डर, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान

Exit mobile version