CT 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025 Final) के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल है जहां पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. वही सेमीफाइनल का दूसरा मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.
इस टूर्नामेंट में देखा जाए तो कई ऐसे मैच रहे हैं जो बारिश की वजह से धूल गए जिससे टीमों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगर फाइनल मैच (CT 2025 Final) भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पिता है तो फिर फाइनल मैच के नतीजे किस तरह से निकाले जाएंगे.
CT 2025 Final: बारिश हुई तो अपनाया जाएगा ये तरीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में अगर बारिश बाधा डालती है तो इससे नाहीं खिलाड़ियों को और क्रिकेट फैंस को हैरान होने की जरूरत है क्योंकि आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे की व्यवस्था रखी है. अगर आईसीसी द्वारा रखे गए रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती रहती है और मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो फिर दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी. यानी कि चैंपियंस ट्रॉफी में जो भी दो टीमें फाइनल खेलेगी, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
इस दिन होगा फाइनल मैच
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (CT 2025 Final) मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा जिसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे की व्यवस्था की है. अगर बारिश के कारण 9 मार्च को मैच नहीं हो पाता है तो फिर इसे 10 मार्च को पूरा किया जाएगा. आपको बता दे कि फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में शेड्यूल तय किया गया है लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वह अपने सभी मुकाबले की तरफ फाइनल मुकाबले भी दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
फाइनल के लिए दावेदार है ये टीम
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से देखा जाए तो कई टीमों के बीच कडीध टक्कर देखने को मिल रही है लेकिन इस वक्त देखा जाए तो चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों में से कौन सी टीमे फाइनल में पहुंचने के लिए दावेदार है. ये कह पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि इन सभी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
ऐसे में बहुत जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा की 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (CT 2025 Final) किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा क्योंकि आईसीसी के इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए यह चारों सेमी फाइनलिस्ट टीम एडी़ चोटी का जोर लगा देगी.