Posted inक्रिकेट

‘आप रन कब बनाओगे?..’ पाकिस्तानी खिलाड़ी ने संजू सैमसन को बताया घटिया खिलाड़ी, बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात 

Danish-Kaneria-Called-Sanju-Samson-A-Bad-Batsman

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गए हुए हैं, जहां वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पहले उन्हें आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय मिडिल आर्डर को प्रमुख बल्लेबाज माना जा रहा था, लेकिन कैरिबियाई टीम के खिलाफ उनके ख़राब प्रदर्शन ने इस पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया है।

संजू के इस फ्लॉप शो की चर्चा भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हो रही है। हरी जर्सी वाली टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने संजू सैमसन पर कड़े सवाल दागते हुए, अब उन्हें लगातार रन बनाने की नसीहत दी है।

दानिश कनेरिया ने लगाई संजू सैमसन की क्लास

Danish Kaneria

कनेरिया का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज से ब्रेक इसलिए लिया, ताकि दूसरों को मौका मिल सके। मगर संजू सैमसन इन मौकों का फायदा नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा,

“रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया, ताकि वे दूसरों को मौका दे सकें। कई लोगों ने शिकायत की है कि कुछ खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। अब जब मौका मिल रहा है, तो संजू सैमसन आप रन कब बनाओगे? मैं उन लोगों में से था, जो उनका समर्थन करते थे और चाहते थे कि उन्हें लगातार मौके मिलते रहें। हालांकि, उन्होंने इन मौकों का फायदा नहीं उठाया।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ संजू का फ्लॉप शो

Sanju Samson

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियां खेली हैं, 2 वनडे में और 2 टी20 में, जहां उन्होंने 9, 51,12, 7 रन बनाए। उनके बल्ले से सिर्फ तीसरे वनडे मैच के दौरान बड़ी पारी निकली और यह उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल करने के लिए काफी नहीं है।

हालांकि, सैमसन को तीसरे और चौथे टी20 में भी मौका मिलने की उम्मीद है, जिससे चयनकर्ताओं को आगामी टूर्नामेंट में उनके चयन को लिए साफ़ स्थिति मिल सके। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर संजू सैमसन अगले दोनों टी20 मैचों में कुछ कमाल नहीं दिखाते हैं, तो टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version