Posted inक्रिकेट

VIDEO: लाइव मैच में डेविड मिलर में आई सुपरमैन की आत्मा, लपका वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हैरतअंगेज कैच 

Video: लाइव मैच में डेविड मिलर में आई सुपरमैन की आत्मा, लपका वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हैरतअंगेज कैच 

David Miller: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. अब लीग के आखिरी कुछ मैच ही बचे हैं. इस बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. इस मैच के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला. इस कैच को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने पकड़ा. अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

David Miller ने लपका हैरतअंगेज कैच

इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपने पहले 10 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए. रहमत शाह ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और वह भी आउट हो गए. मैच का 24वां ओवर लुंगी एनगिडी फेंकने आए. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रहमत शाह को आउट किया. रहमत ने बैकवर्ड प्वाइंट पर शॉट लगाया लेकिन वहां खड़े डेविड मिलर (David Miller) ने उनका कैच पकड़ लिया. मिलर का ये कैच बेहद शानदार था. अब इस कैच की पूरे सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका

सेमीफाइनल की तस्वीरें अब साफ हो गई हैं. न्यूजीलैंड की टीम चौथी टीम मानी जा रही है जो सेमीफाइनल में पहुंची है. हालांकि गणित के मुताबिक पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं. लेकिन क्रिकेट के लिहाज से अब ऐसा हो पाना बेहद मुश्किल है. इसलिए न्यूजीलैंड को चौथी टीम माना जा रहा है. ऐसे में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वह चार टीमें हैं जो सेमीफाइनल में पहुंची है। साउथ अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! सालों बाद हार्दिक-पंत की वापसी, सरफराज को डेब्यू का मौका

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘तेज गेंदबाजों में वह आत्मविश्वास ..’ वसीम अकरम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ, बताया सफलता का राज 

Exit mobile version