Haris Rauf: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) की टक्कर है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला उनकी ही टीम के खिलाफ चला गया। दरअसल पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे। एक मौका जो शाहीन अफरीदी के गेंद पर बना था उसे भी उन्होंने गंवा दिया। वहीं दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तान की लचर गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने हारिस राउफ (Haris Rauf) के एक ही ओवर में चौकों-छक्कों की बौछार करके 24 रन ठोक दिए।
हारिस राउफ (Haris Rauf) की जमकर हुए धुनाई

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि बाबर आजम का यह फैसल अब तक गलत साबित हुआ है। दरअसल पाकिस्तानी गेंदबाज अभी तक पहली सफलता दिलाने में नाकाम रहे थे। एक मौका जो शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर का बनाया था, वो भी जाने दिया। उसामा मीर ने एक आसान सा कैच गिरा दिया। वहीं हारिस राउफ (Haris Rauf) इस मैच में अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर राउफ (Haris Rauf) के एक ही ओवर में 24 रन ठोक दिए। दोनों ने पाक गेंदबाज की रफ्तार का कबाड़ा कर दिया।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के भाई ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 124 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल में पाकिस्तान टीम

बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में आज यानि 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) की टीमों का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमना-सामना है। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि यह फैसला उनके लिए आत्मघाती साबित हुआ। कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने पाक गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। हारिस राउफ (Haris Rauf) से लेकर शाहीन अफरीदी तक सभी काफी महंगे साबित हुए और जमकर रन लुटाए।
भारतीय फैंस के इमोशन का कोहली ने बनाया मजाक, देश को जल्दी जिताने की जगह अपना शतक को दिया महत्व