David Warner: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मैच नंबर-24 खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट खोकर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बेहतरीन शतक ठोका। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 93 गेंदों का सामना करके 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। शतक बनाने के बाद उन्होंने इसका जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) की टीमों की विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टक्कर है। सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में। कप्तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श केवल 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े डेविड वॉर्नर (David Warner) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सैंकड़ा जड़ दिया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (71), मार्नस लाबुशेन (62) और ग्लेन मैक्सवेल (106) ने भी बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 399 रनों का स्कोर बनाया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जड़ा शानदार शतक

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीमों की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की भिड़ंत हुई है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश इस मैच को बड़े अंतर से जीतने की होगी। वहीं नीदरलैंड इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा उलटफेर करने का प्रयास करेगी। इस मुकाबले की अगर चर्चा करें तो पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बेहतरीन शतक लगाया। बता दें कि यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा 100 है। शतक बनाने के बाद वॉर्नर (David Warner) ने हवा में उछलकर जश्न मनाया।
View this post on Instagram