David Warner: बुधवार को टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटखनी देकर फाइनल में अपनी जगह अब पक्की कर ली, जहाँ उनका सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कंगारुओं ने काफी बढ़िया शुरुआत की है और उनकी जीत लगभग तय नजर आ रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें वो सुपरहीरो की तरह डाइव लगाकर कैच लपकते हुए नजर आ रहे हैं।
David Warner में आई सुपर हीरो की आत्मा

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मगर शायद अफ्रीकी बल्लेबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे और 50 रन के भीतर ही उनके टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसी दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एडन मारक्रम का बेहतरीन कैच लपककर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
दरअसल, आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वॉर्नर अफ्रीकी बल्लेबाज का कैच लपकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मिचेल स्टार्स की गुड लेंथ पर फेंकी एक गेंद को मारक्रम सामने की ओर खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंद पॉइंट की दिशा पर तैनात डेविड वार्नर की तरफ जाती है और वॉर्नर ने अपनी बाईं और सुपरहीरो की तरह हवा में डाइव मारते हुए कैच पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत रही बेहद खराब

बारिश से प्रभावित इस अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब हुई है। कप्तान टेम्बा बावुमा (0) के रूप में पहले ही ओवर में उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद जल्द ही क्विंटन डी कॉक (3), एडेन मारक्रम (10) और रासी वैन डेर डुसेन (6) भी पवेलियन लौट गए।
खबर लिखे जाने तक 14 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44/4 है। डेविड मिलर 10 (7) और हेनरिक क्लासेन 10 (8) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। फ़िलहाल खेल बारिश के कारण रुका हुआ है।
यह भी पढ़ें: ‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज