DC vs LSG: आईपीएल 2025 का रंगारंग आगाज हो चुका है। फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। वही टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाना है। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिरी किन 11 खिलाड़ियों के साथ दिल्ली की टीम मैदान में उतरेगी। इसी कड़ी में आइए जानते है लखनऊ में खिलाफ आखिरी कैसी होगी डीसी की प्लेइंग XI-
फाफ डुप्लेसिस-जैक फ्रेजर करेंगे ओपनिंग!
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से फाफ डुप्लेसिस और जैक फ्रेजर ओपनिंग करते नजर आ सकते है। वही तीसरे नंबर पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल खेलते नजर आ सकते है। चौथे नंबर पर अभिषेक पोरेल को तो पांचवे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी पावर-हिटर ट्रिस्टन बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है।
नंबर 6,7,8 में इन खिलाड़ियों खोलेगा मौका
छठे नंबर पर आशुतोष शर्मा को मौका दिया जा सकता है। वहीं 7वें नंबर पर बतौर ऑलराउंडर खुद कप्तान अक्षर पटेल नजर आ सकते है। कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं, तेज गेंदबाज के रूप में इलेवन में मुकेश कुमार, टी. नटराजन और मिचेल स्टार्क को मौका दिया जा सकता है। स्टार्क के आने से दिल्ली (DC vs LSG) की तेज गेंदबाजी अटैक और मजबूत हुई है।
DC vs LSG: लखनऊ के खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की संभावित स्क्वाड
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार।
इंपैक्ट सब- मोहित शर्मा/ समीर रिजवी
यह भी पढ़ें: फिल साल्ट के बाद कोहली और कप्तान पाटीदार ने किया KKR पर ‘असाल्ट’, 22 गेंदे शेष रहते चेज पर डाले 175 रन