Posted inक्रिकेट

DCvsKKR: मैच के बीच डांस करते स्पॉट हुए David Warner, उन्हें देख फैंस भी नहीं रोख पाए अपने सर्ब का बांध, देखें VIDEO

David Warner

आईपीएल का 19वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नवी मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों से जीत हासिल की। लेकिन दिल्ली टीम की जीत से ज्यादा सोशल मीडिया पर दिल्ली टीम के ही एक खिलाड़ी की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। बता दें ये खिलाड़ी और कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया के David Warner ही है। जिनका मैच के बीच में डांस करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। आइये आपको दिखाते है David Warner का ये वीडियो।

मैच के बीच में झूमने लगे David Warner

दरअसल आईपीएल के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से हराकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। इस बीच मैच का एक सीन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल डेविड वॉर्नर (David Warner) हमेशा से ही अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड सॉन्ग पर अपने लिपसिंक और डांस वीडियो के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करते दिखाई देते है। ऐसा ही नजारा कोलकाता टीम के खिलाफ मैदान पर देखने को मिला जहां डेविड वॉर्नर नांचते हुए नजर आए।

David Warner को देख फैंस भी झूम उठे

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने अपने प्रदर्शन के साथ अपने डांस से भी लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कोलकाता की पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ऑन फील्ड डांस के स्टेप्स करते हुए नजर आए। जिसको देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी खुद को नहीं रोक पाए और उनके साथ ही स्टेडियम में बैठकर झूमने लगे। उनका ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

KKR के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने खेली धुआंधार पारी

बता दें आईपीएल 2022 के डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में उन्होंने कमाल ही कर दिया। डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई। वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ 135.56 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में 61 रन बनाए। जिसके बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 44 रनों से जीत का परचम लहराया।

Exit mobile version