Dcvsmi: Ipl के दूसरे मुकाबले में दिल्ली को मिली शानदार जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं Rishabh Pant

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में दिल्ली ने 4 विकेट से मुंबई को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की, लेकिन मैच जीतने के बावजूद दिल्ली कप्तान Rishabh Pant को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इसके पीछे की वजह?

शानदार जीत के बाद भी ट्रोल हो रहे हैं Rishabh Pant

दरअसल दिल्ली और मुंबई के बीच ये मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जहां ऋषभ पंत ने एक गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ झलक रहा है। भले ही पहले मैच में दिल्ली को जीत हासिल हुई हो, लेकिन पंत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें पंत ने तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर, कमलेश नागरकोटी और खलील अहमद को शामिल किया, लेकिन पिछले सीजन में 14 के 14 मैच खेलने वाले चेतन सकारिया को ना शामिल करते हुए सभी को चौंका दिया। चेतन सकारिया पिछले साल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और टीम ने उन्हें सभी मैचों में प्लेइंग XI में जगह दी थी।

वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस सीजन की शुरुआत से पहले 24 साल के चेतन दिल्ली टीम के लिए इस सीजन में एक अहम गेंदबाज की भूमिका में देखे जा रहे थे लेकिन पहले मैच में इसका नतीजता उल्टा ही देखने को मिला है, जिसके बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर भड़के हुए नजर आए।

Rishabh Pant को लेकर फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

 

चेतन का आईपीएल करियर रहा है शानदार

बता दें चेतन सकारिया ने साल 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था। सकारिया के लिए पहला ही सीजन गेंद से काफी शानदार रहा था। चेतन ने अभी तक आईपीएल में कुल 14 मुकाबले खेले है, जिसमें 30.43 के औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं। वहीं सकारिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में भी अपनी जगह को पक्का किया था, सकारिया ने साल 2021 में ही श्रीलंका के दौरे पर वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को पंत ने टीम में शामिल नहीं किया जिसके बाद उनके फैंस उनसे काफी निराश नजर आ रहे है।