Death: दुनियाभर में जब दिवाली का जश्न मनाया जा रहा था, तभी भारतीय खेल जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आपके बता दें, बीते दिन सोमवार को जब पूरी दुनिया दिवाली की खुशी में डूबी हुई थी, तब दो भारतीय युवा खिलाड़ियों की मौत (Death) हो गई। इस खबर के सामने आते ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है।
इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़ा दम
पूरी दुनिया जब दिवाली की रोशनी में डूबी हुई थी, तभी भारतीय खेल जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई। आपको बता दें, प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के दो युवा सदस्य बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा (Death) कह गए है। इन दोनों का नाम है वेदांत देवडीगा और बालभारथी।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट के 10 खिलाड़ी जिन्होंने दूसरी बार रचाई शादी, लिस्ट में वर्ल्ड कप विजेता 4 भारतीय भी शामिल
सोशल मीडिया से मिली दुखद खबर
जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके टीम से जुड़े इन दोनों सदस्यों की बेहद ही कम उम्र में मौत (Death) हो गई है। आपको बता दें, जयपुर पिंक पैंथर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके असिस्टेंट मैनेजर वेदांत देवडीगा का असमय निधन हो गया है। टीम ने लिखा –“जयपुर पिंक पैंथर्स परिवार हमारे असिस्टेंट मैनेजर वेदांत देवडीगा के असामयिक निधन से बेहद दुखी है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”
इसके अलावा, यू मुम्बा टीम ने भी अपने पोस्ट में बालभारथी के निधन की खबर दी। यह युवा खिलाड़ी सिर्फ 20 साल का था और टीम का उभरता हुआ डिफेंडर था। फ्रैंचाइज़ी ने पोस्ट में लिखा –“हमारे युवा खिलाड़ी बालभारथी के निधन से हम गहरे दुख में हैं। भगवान उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति
कौन थे वेदांत देवडीगा और बालभारथी
वेदांत देवडीगा की बात करें तो उनकी उम्र महज 23 वर्ष थी, जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ वह बतौर असिस्टेंट मैनेजर जुड़े हुए थे। वे बेहद ऊर्जावान और मेहनती सदस्य माने जाते थे।
वहीं बालभारथी की बात करें तो उनका जन्म 30 अक्टूबर 2002 को पांडिचेरी में हुआ था। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में कबड्डी की ट्रेनिंग शुरू की और ‘राइट कॉर्नर डिफेंडर’ के रूप में पहचान बनाई थी। बालभारथी यू मुम्बा की जूनियर और डेवलपमेंट स्क्वॉड का अहम हिस्सा थे।
🕊️ May their souls rest in peace.
Gone too soon, but never forgotten. 🙏💐
.
.#kabaddifamily #rip #Kabaddi360 pic.twitter.com/ZhslSFcr2o— Kabaddi360 (@Kabaddi_360) October 20, 2025
यह भी पढ़ें: किसी मॉडल से कम नहीं ये 5 स्पोर्ट्स एंकर, मशहूर क्रिकेटर्स से रचाई शादी