मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में मरने वाले लोगों की सख्या 50 हो गई है। मंगलवार रात तक 47 शव बरामद हुए थे। बुधवार को सुबह 3 और शव मिले हैं, जिला अधिकारी की सूचना के मुताबिक अभी भी लगभग 4 लोगों की तलाश जारी है।
सीधी बस दुर्घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीधी में आज सुबह फिर से रेक्स्यू ऑपरेशन शूरू किया गया। मध्य प्रदेश के सीधी बस दुर्घटना में नहर के किनारे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम आज भी लाशों की तलाश कर रही है। आज भी तीन लाशों मिली हैं। अब तक मरने वाले की सख्या 50 हो गई है। मंगलवार रात तक 47 शव बरामद हुए थे। अभी भी 4 लोगों की तलाश जारी है।
कैसे हुआ ये बस हादसा
जिला अधिकारी से मिली सूचना के मुताबिक लगभग 54 लोगों से भरी बस सीधी जिले से सतना जा रही थी। मीडिया से मिली खबरों के मुताबिक रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब बस ड्राइवर ने उसे साइड देने की कोशिश की और उसी दौरान ड्राइवर बस का कंट्रोल खो बैठा और बस नहर में जा घिरी। बस में अधिकतर यात्री नर्सिंग की परीक्षा देने सीधी से सतना जा रहे थे।
ये बस हादसा बीते मंगलवार रामपुर नैकिन थानाक्षेत्र में सुबह लगभग 7:35 बजे हुआ, जब सीधी से सतना की ओर जा रही बस एक 22 फीट गहरी नहर में गिर गई।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद घटना का संज्ञान लिया और जिला कलेक्टर से तुरंत इस मामले में एक्शन लेने को कहा। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
सीधी में हुए बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने भी इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है