Deepak Chahar: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब सभी भारतीय फैंस बेसब्री से आईपीएल 2024 का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा।
चेन्नई के धाकड़ खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी टीम को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने के लिए कमर कस ली है। सोशल मीडिया पर उनके प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे अपनी बहन मालती चाहर की गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे
Deepak Chahar ने अपनी बहन के साथ किया अभ्यास
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) का करियर चोटों से काफी प्रभावित हुआ है। इसी क्रम में फैंस आईपीएल 2024 के लिए दीपक की उपलब्धता पर अटकलें लगा रहे थे। हालांकि, दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मालती चाहर बॉलिंग मशीन के जरिए गेंदबाजी कर रही हैं, जबकि उनके भाई दीपक चाहर पूरी किट पहन कर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। दीपक शॉट्स खेलते समय आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रहे थे, जो सीएसके और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है।
वीडियो शेयर करते हुए मालती ने कैप्शन में लिखा, “मेरी साइड से यह (Deepak Chahar) आईपीएल 2024 के लिए तैयार है! अब सीएसके के हवाले, फैमिली प्रैक्टिस सेशन।” आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
छठी बार ख़िताब जीतने की तैयारी!
चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को पटखनी देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार ख़िताब अपने नाम किया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सर्वाधिक बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई। हालांकि, अब पीली जर्सी वाली टीम की योजना होगा कि आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतकर इस रिकॉर्ड को पूरी तरह अपने नाम कर लिया जाए। आइये आपको दिखाते हैं आईपीएल 2024 के लिए सीएसके का पूरा स्क्वाड कैसा है –
एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, रचिन रवींद्र, अवनीश राव अरवेली, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल।