Deepika-Padukones-Long-Lost-Sister-Lives-In-Pakistan-Worships-Virat-Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को हर कोई पसंद करता है। उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं। जब वह स्टेडियम में खेलने के आते हैं तो बस लोगों को यही उम्मीद रहती है कि उनकी एक ताबड़तोड़ पारी देखने को मिले। हाल ही में जब विराट ने चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर शतक ठोका तो बॉर्डर पार भी जश्न मना।

इस बीच एक पाकिस्तानी फैन गर्ल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन हैं। इस लड़की को लोग दीपिका पादुकोण की कॉपी बता रहे है। भारतीय फैंस भी इस लड़की को पसंद कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं कौन है वो लड़की।

Virat Kohli की फैन है ये पाकिस्तानी लड़की

Faryal Waqar

विराट कोहली (Virat Kohli) की इस फैन का नाम फरयाल वकार है जो पाकिस्तान में पैदा हुई हैं और सऊदी अरब में रहती हैं। वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बहुत बड़ी फैन हैं। फिलहाल वो आरआईटी दुबई यूनिवर्सिटी में काम कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान फरयाल ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि मैं पिछले कुछ सालों से टिकटॉक वीडियो बना रही हूं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो हुआ है उसने मुझे पागल कर दिया है। लेकिन ये पॉजिटिव है। मेरा फोन बंद नहीं हो रहा है, मुझे लगातार कॉल आ रहे हैं।

दीपिका की हमशक्ल है Virat Kohli की ये फैन

Faryal Waqar-Deepika Padukone

विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फरयाल ने आगे कहा कि, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन पिछले दो रातों से मेरा फोन लगातार बज रहा है। मुझे नोटिफिकेशन साइलेंट करना पड़ा। भारत में मुझे काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो वायरल हो जाएगा। मैं भावुक हूं। बता दें कि फरयाल की तुलना दीपिका पादुकोण, कार्ति सेनन और प्रीति जिंटा से की जा रही है।

फरयाल ने आगे कहा कि, आपने जितनी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम लिया है उन्हें मैं पिछले कुछ सालों से टीवी पर देख रही हूं। मैं हर किसी को पसंद करती हूं, खासकर दीपिका। मैं दीपिका की बड़ी फैन हूं, मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी तुलना दीपिका से हो रही है।

पाकिस्तानी लड़की ने Virat Kohli को बताया सुपरस्टार

फरयाल ने बताया कि मैं क्रिकेट को बचपन से देख रही हूं। जब मैं 7-8 साल की थी तब से। मुझे शाहिद अफरीदी बहुत पसंद हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। वो तगड़े खिलाड़ी हैं। वो जब मैदान पर आते हैं, मेरा दिल धड़कता है। वहीं जब उनसे अभी के बेस्ट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे रिजवान, बाबर और सैम पसंद हैं, मुझे सैम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, लेकिन किंग कोहली भी पसंद हैं। मैं विराट कोहली (Virat Kohli) की भी फैन हूं। वो शानदार खेलते हैं, वो सुपरस्टार हैं।

ये भी पढ़ें: चिकन सूप से माँ ने लगाया बेटे के कातिल का पता, पुरानी कहावत को किया सच ‘माँ से बड़ा कोई रक्षक नहीं’

38 की उम्र में नहीं गई राहुल शर्मा की गेंद की धार, अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास