Posted inक्रिकेट

दिल्ली के इस लड़के ने 700 से ज्यादा हिट फिल्मों में किया काम, कभी कहलाता था बंदर की शक्ल का हीरो

Delhi Boy Shakti Kapoor Worked In 700 Hit Films

Shakti Kapoor: बॉलीवुड में कई इसे सितारे है जो हीरो बनकर बड़े पर्दे पर राज कर रहे है। तो कई ऐसे भी एक्टर है जिन्होंने विलेन के किरदार से खूब नाम कमाया है। ऐसा ही एक एक्टर है जो धांसू विलेन या बेहतरीन कॉमेडियन के कैरेक्टर रोल में जब भी उतरे तो भी लाजवाब लगे। दिल्ली के करोल बाग में रहने वाले इस एक्टर ने कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन्स और निगेटिव रोल में भी छाप छोड़ रखी है। तो आइए जानते है आखिर कौन है ये स्टार….

कौन है ये एक्टर

Shakti Kapoor

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के विलेन-कॉमेडियन  एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) है। जिन्हें आपने पर्दे पर विलेन के अंदाज में हीरो को धमकाते हुए देखा होगा। तो कॉमेडी करते हुए आपको हंसने पर मजबूर भी किया होगा।  आपको बता दें, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शक्ति कपूर को अपने पिता से बगावत तक करनी पड़ी थी।

एक्टर  के पिता का दिल्ली के करोल बाग में टेलरिंग का काम था। पिता चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके कपड़ों का बिजनेस ही संभाले। शक्ति कपूर को उस काम में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी। वो कुछ और करना चाहते थे। आपको बता दें, उनके  पिता ने कपड़ों की दुकान का एक हिस्सा इस काम में देने का वादा किया था लेकिन वो मुकर गए।

पिता से खफा होकर फिल्मी दुनिया में रखा कदम

Shakti Kapoor

पिता की इस हरकत से शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) अपने पिता से खफा हो गए थे। इसके बाद उन्होंने  करोल बाग की गलियों को हमेशा के लिए छोड़कर  पुणे के द फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया। साल 1975 में एक्टर को पहली फिल्म मिली। फिल्म साइन करते ही उन्होंने अपने घरवालों को इसकी खबर दी। और इसके बाद उन्होंने पुराने दिनों को कभी पलट कर नहीं देखा। शक्ति कपूर एक के बाद कई फिल्मों में काम करते रहे और कब ये गिनती 700 पार कर गई पता ही नहीं लगा।

90 से ज्यादा हिट फिल्मों में कर चुके है काम

Shakti Kapoor

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने अपने लंबे करियर में 90 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम किया है। वे भारतीय सिनेमा के उन दुर्लभ कलाकारों में से हैं जो एक ही समय में विलेन और कॉमेडी दोनों भूमिकाओं में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। 80 और 90 के दशक में उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। उनकी एक्टिंग को खूब प्यार मिला। राजा बाबू फिल्म में उनके किरदार नंदू को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में  ‘नंदू सबका बंधू’ उनका ये डायलॉग सभी की जबान पर आज भी रहता  है। इस शानदार किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘हमारे घर का मामला है…’

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version