Posted inक्रिकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, केएल राहुल को नजरअंदाज कर 150 मैच खेलने वाले को सौंपी कमान

Delhi-Capitals-Announced-Their-Captain-Ignoring-Kl-Rahul-And-Handed-Over-The-Command-To-The-One-Who-Has-Played-150-Matches

KL Rahul: IPL 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 9 टीमों के कप्तान का ऐलान हो चुका है। लेकिन अभी तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की टीम जल्द ही अपने कप्तान का ऐलान कर सकती है।

खबरों की माने तो दिल्ली की मैनेजमेंट केएल राहुल (KL Rahul) को नजरअंदाज कर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकते है।

दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान का ऐलान!

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इस टीम के कप्तान का भी ऐलान हो सकता है। आपको बता दें, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी के लिए दो प्रमुख दावेदार है।  लेकिन कप्तानी की रेस में अक्षर पटेल आगे नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट अक्षर पटेल के हाथों टीम की कमान सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत का बंटवारा करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्नाह का नाती हैं इस IPL टीम का मालिक, आज तक नहीं जीती ट्रॉफी

KL Rahul मिस कर सकते है मैच

Delhi Capitals

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पत्नी आथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी के कारण आईपीएल के एक या दो मैच मिस कर सकते हैं। यह उनके पहले बच्चे के जन्म पर निर्भर करेगा। दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने सातवें सत्र में 31 वर्षीय अक्षर पटेल राहुल की तुलना में टीम का नेतृत्व करने के लिए ज्यादा संभावित उम्मीदवार दिखते हैं।

राहुल पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल होंगे। हालांकि राहुल ने पिछले कुछ सालों से आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों का नेतृत्व किया है।

खेल चुके है 150 मैच

Delhi Capitals

स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल अबतक 150 आईपीएल मैच खेल चुके है। जिसमें उन्होंने लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं। उन्हें दिल्ली की कमान मिल सकती है। वही राहुल (KL Rahul) की बात करें तो उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन आईपीएल के दौरान कई बार उनके साथ इंजरी की समस्या देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल, चोरी-छिपे शादी की बना रहे हैं प्लानिंग….

Exit mobile version