IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की दोबारा से शुरुआत होने की चर्चा क्या हुई, कई खिलाड़ियों ने तो अब अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा देने का मन बना लिया है. इस वक्त देखा जाए तो एक के बाद एक ऐसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं जो दोबारा आईपीएल में खेलने से साफ तौर पर मना कर चुके हैं.
आईपीएल (IPL 2025) में अहम मोड़ पर खड़ी अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस वक्त करारा झटका लगा है, जहां टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो चुका हैं.
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा 440 वोल्ट का झटका
इस वक्त देखा जाए तो फाफ डुप्लेसिस जो कि दिल्ली कैपिटल्स के एक अहम खिलाड़ी माने जाते है, उन्होंने अब दिल्ली कैपिटल्स को जोरदार झटका दिया है. दरअसल मिचेल स्टार्क के बाद इस खिलाड़ी ने भी अब भारत लौटने से साफ मना कर दिया. आपको बता दे कि भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद यह खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए.
फाफ डु प्लेसिस ने अहम मोड़ पर अपनी टीम का साथ छोड़ा है जब प्लेऑफ की रोमांचक रेस तय होने वाली है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. इस सीजन (IPL 2025) इस खिलाड़ी ने 6 मैच खेलते हुए कुल 168 रन बनाए जिन्हें अपनी चोट की वजह से पांच मैचो में बाहर रहना पड़ा.
IPL 2025 से बाहर हुआ टीम का सबसे बड़ा मैच विनर
डु प्लेसिस की कमी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को काफी ज्यादा खलने वाली है. फाफ की बल्लेबाजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद प्रभावित रही है जिनकी गैर मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी आक्रमण पर काफी असर देखने को मिल सकता है, जिन्होंने जितनी भी मैच में बल्लेबाजी की है आक्रामक रूप से अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया है,
जहां अब अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को एक मजबूत रणनीति के साथ बाकी के बचे मुकाबले में उतरना होगा, ताकि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सके, वरना टीम के लिए यह सपना केवल सपना ही रह जाएगा.