CSK vs DC: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला आज शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से जीत लिया है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर (CSK vs DC) पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टीम के सामने जीत के लिए 184 रनों का टारगेट रखा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी, जब जैक फ्रैजर (0 रन) पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और (77 रन, 51 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने एक छोर पर टॉप क्लास बैटिंग की, तो बाकी बल्लेबाजों ने भी छोटी-छोटी उपयोगी पारियों से योगदान दिया। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 का स्कोर बनाने में सफल रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 25 रनों से हरा दिया है। सीएसके की ओर से खलील अहमद ने 2, तो जडेजा, नूर अहमद और मथीषा ने 1-1 विकेट चटकाया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….. पिता बनते ही गरजने लगा इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, तूफानी अंदाज में कूट डाले 77 रन
सीएसके के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। चेन्नई की टीम ने महज 20 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं। पावरप्ले में ही सीएसके के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पहले रचिन रवींद्र (3 रन), कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (5 रन), डेवोन कॉनवे (13 रन) बनाकर पवेलियन लौटे। विपराज निगम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शिवम दुबे को आउट कर सीएसके को चौथा झटका दिया। शिवम 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा भी मात्र दो रन बनाकर सस्ते में चलते बने।
इसके बाद विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी ने छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। विजय शंकर ने जुझारू बल्लेबाजी की और 54 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए, जबकि धोनी 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने दो विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: भारत ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज, तो परिश्रम ने दिलाया नया तिरंगा! UAE से किया इंटरनेशनल डेब्यू