Posted inक्रिकेट

“अपराधी मिल गया..” पहली जीत के साथ दिल्ली की खुल्ली किस्मत, लाखों का चोरी हुआ समान मिला वापस, तो डेविड वॉर्नर हुए खुश 

&Quot;अपराधी मिल गया है...&Quot; पहली जीत के साथ दिल्ली की खुल्ली किस्मत, लाखों का चोरी हुआ समान मिला वापस, तो David Warner हुए खुश 
"अपराधी मिल गया है..." पहली जीत के साथ दिल्ली की खुल्ली किस्मत, लाखों का चोरी हुआ समान मिला वापस, तो David Warner हुए खुश 

David warner:आईपीएल में कई ऐसे रोमांचक पल लोगों को देखने को मिले हैं जिसकी यादें लंबे समय तक लोगों के जेहन में ताजा रह जाती है। हाल ही में उसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला जब दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला समाप्त हुआ। इस मुकाबले में आरसीबी की “अपराधी मिल गया है…” पहली जीत के साथ दिल्ली की खुल्ली किस्मत, लाखों का चोरी हुआ समान मिला वापस, तो डेविड वॉर्नर हुए खुश टीम ने 24 रनों से बाजी मार ली और जब इस मुकाबले को हार कर दिल्ली की टीम अपने पवेलियन में पहुंची तब वहां पर से उनके कई खिलाड़ियों के खेल के सामान गायब थे जिसके बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और उनके साथी खिलाड़ियों ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज करवा दी थी।

दिल्ली के खिलाड़ियों का चोरी हुआ सामान

“अपराधी मिल गया है…” पहली जीत के साथ दिल्ली की खुल्ली किस्मत, लाखों का चोरी हुआ समान मिला वापस, तो David Warner हुए खुश 

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बीते शाम समाप्त हुए मुकाबले में एक बहुत ही रोमांचक बात देखने को मिली। दरअसल मुकाबले को हारने के बाद जब दिल्ली की टीम अपने बैग को पैक करके होटल रवाना होने के लिए निकली तब इस दौरान कुछ खिलाड़ियों के जरूरी सामान गायब थे जिनमें दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) के तीन बैट और फिल साल्ट के भी तीन बैट गायब हुए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचल मार्श और भारत के युवा बल्लेबाज यश धूल के भी खेलकूद के कई सामान गायब थे। इस घटना के तुरंत बाद इन खिलाड़ियों ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पर बड़ा एक्शन लिया।

इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल

पुलिस ने ढूंढ़ निकाला दिल्ली के खिलाड़ियों का सामान

“अपराधी मिल गया है…” पहली जीत के साथ दिल्ली की खुल्ली किस्मत, लाखों का चोरी हुआ समान मिला वापस, तो David Warner हुए खुश 

आरसीबी के खिलाफ जैसे ही दिल्ली की टीम का मुकाबला समाप्त हुआ उसके बाद सभी लोग तब सकते में आ गए जब लोगों को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि इस मुकाबले के दौरान दिल्ली की टीम के कई खिलाड़ियों के कुछ जरूरी सामान चोरी हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने जल्दी से कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया और चंद घंटों में ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के गुम हुए सामान को ढूंढ निकाला है। सोशल मीडिया पर इस बात की तस्वीर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner)ने भी शेयर की है जिसमें उनके खोए हुए बैट की तस्वीर साफ नजर आ रही है जिसे देखकर सभी लोग अब पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने तुरंत ही इस बात पर एक्शन लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मिचेल मार्श ने जेसन रॉय का छोड़ा आसान सा कैच, तो गुस्से में आपे से बाहर हुए सौरभ गांगुली, ऑन कैमरा ही दे डाली गंदी-गंदी गाली

Exit mobile version