Posted inक्रिकेट

Delhi vs RCB: आज दिल्ली से भिड़ेंगी स्मृति मंधाना की सेना, मैच प्रीव्यू के साथ जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Delhi Vs Rcb: आज दिल्ली से भिड़ेंगी स्मृति मंधाना की सेना, मैच प्रीव्यू के साथ जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi
Delhi vs RCB: आज दिल्ली से भिड़ेंगी स्मृति मंधाना की सेना, मैच प्रीव्यू के साथ जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Delhi vs RCB: आज दिल्ली से भिड़ेंगी स्मृति मंधाना की सेना, मैच प्रीव्यू के साथ जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI∼

Delhi vs RCB: : विमेंस प्रीमियर लीग यानि WPL के पहले सीजन का आगाज कल 4 मार्च को धमाकेदार तरीके से देखने को मिला। अब यानि रविवार (05 मार्च 2023) इस सीजन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के ही ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज महिला कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) जहां दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाली हैं, वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर बैंगलोर टीम की कप्तानी रहेगी।

कांटे की होगी टक्कर

Delhi Vs Rcb: आज दिल्ली से भिड़ेंगी स्मृति मंधाना की सेना, मैच प्रीव्यू के साथ जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स महिला (RCB-W) टीम की यदि बात की जाए तो उसमें कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा एलिसा पेरी, रेनुका सिंह, रिचा घोष तथा मेगन शूट जैसी शानदार मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने दम पर खेल का रुख पूरी तरह से पलट सकती हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला (DC-W) की अगर बात की जाए तो उनके पास कप्तान मेग लेनिंग के साथ-साथ शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।

पिच को लेकर बात की जाए तो शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को इस विकेट से जहां लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने के कारण से समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम निश्चित रूप से इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कर सकती है। इस पिच पर अभी तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ही जीत मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग

Delhi Vs Rcb: आज दिल्ली से भिड़ेंगी स्मृति मंधाना की सेना, मैच प्रीव्यू के साथ जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

WPL के इस सीजन का यह दूसरा मैच है, जिसमें RCB और दिल्ली दोनों के ही पास एक से एक बेहतरीन मैच विनर खिलाड़ी हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 चुनना कप्तान के लिए थोड़ा कठिन होगा।

 RCB की संभावित प्लेइंग XI

कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाईट, दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, मेगन शूट, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार और रेनुका सिंह भी शामिल हो सकती हैं।

 दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI

कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) के अलावा शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे , राधा यादव

 

इसे भी पढ़ें:- “खुद मैंने ही सबको…”, WPL में फिफ्टी जड़कर घमंड में आईं हरमनप्रीत कौर, गेंदबाज नहीं बल्कि खुद को दे डाला जीत का श्रेय

शेन वॉर्न की पुण्यतिथि पर जिगरी दोस्त सचिन ने इस तरह किया याद, फैंस का भी भर आया दिल

Exit mobile version