Posted inक्रिकेट

IPL Mega Auction : अपने इन 3 खिलाड़ियों जरूर टीम में दोबारा शामिल करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार

Ipl Mega Auction : अपने इन 3 खिलाड़ियों जरूर टीम में दोबारा शामिल करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार

IPL Mega Auction : आईपीएल की सभी टीमों ने रिटेंशन कि प्रकिया पूरी कर ली है. सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी तय नियम के मुताबिक अपने पर्स से 42. 50 करोड़ खर्च करते हुए टीम के 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

जिनमें कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और दक्षिण अफ्रिका के तेज गेंदबाज आनरिक नोर्किया का नाम शामिल है. इस आर्टकिल के माध्यम से आज हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन के दौरान एक बार फिर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

कगिसो रबाडा


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रिका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का आता है. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज लगातार तेज गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही रबाडा को शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली कैपिटल्स ने रबाडा को साल 2017 में अपनी टीम मे शामिल किया था. तब से वह अब तक दिल्ली के साथ बने हुए हैं. हालांकि दिल्ली तय नियमों के मुताबिक रबाडा को रिटेन नहीं कर पाई. लेकिन रबाडा के अब तक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेगा ऑक्शन में बोली लगाकर उन्हें एक बार फिर अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी.

यदि कगिसो रबाडा के पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने पिछले सीजन में कुल 15 मैच खेले थे. जिसमें रबाडा ने 8.14 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 456 रन खर्च किए थे. वहीं, इस दौरान रबाडा ने 15 विकेट हासिल किया था. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/36 का रहा था.

मार्कस स्टोइनिस

 

 

इस लिस्ट में दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का आता है. स्टोइनिस को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ- साथ अच्छी गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने मार्कस स्टोइनिस को साल 2020 में 4.80 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था. इस ऑलराउंडर ने उस सीजन दिल्ली के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली थी. साल 2020 में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में स्टोइनिस ने बड़ी भूमिका निभाई थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन में इस धाकड़ ऑलराउंडर पर बोली लगाकर उसे एक बार फिर अपने टीम में जोड़ना चाहेगी.

वहीं, मार्कस स्टोइनिस का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. स्टोइनिस ने पिछले सीजन सिर्फ 10 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 123.61 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए थे. जिसमें 3 बार वह नाबाद रहे थे. इस दौरान स्टोइनिस ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया था. लेकिन हालही में समाप्त हुए टी 20 वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम का हिस्सा थे. जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.

शिखर धवन


इस लिस्ट में तिसरा नंबर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का आता है. भले ही इन दिनों धवन भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे है. लेकिन इसका असर उनके फॉर्म पर नहीं पड़ा है. दिल्ली ने धवन को साल 2019 में अपने टीम में शामिल किया था. जिसके बाद से अब तक धवन दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. तय नियम के मुताबिक दिल्ली ने 4 खिलाड़ियों को तो रिटेन कर लिया. लेकिन मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर उन्हें अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

वहीं, शिखर धवन के पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो धवन ने 16 मैचों में 124.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 587 रन बनाए थे. जिसमें 92 रन उनका सीजन का सर्वाधिक स्कोर रहा था. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो धवन ने पिछले सीजन 63 चौके और 16 छक्के लगाए थे. वहीं, ओपनिंग करते हुए धवन ने 3 अर्धशतक भी लगाया था. धवन सीजन पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे बल्लेबाज थे. धवन के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स उन्हें एक बार फिर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

Exit mobile version