Posted inक्रिकेट

IPL 2025 में फ्लॉप होने के बावजूद टीम इंडिया में खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी, गौतम गंभीर की फेवरेट लिस्ट में हैं शामिल

Despite-Being-A-Flop-In-Ipl-2025-These-2-Players-Will-Play-In-Team-India

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिन्होंने अपनी बेहतरीन खेल से फैंस का दिल जीतने का काम किया है, पर इस बीच दो ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद है जो इस सीजन अभी तक अपने बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, जबकि फ्रेंचाइजी ने इन्हें मोटी रकम के साथ अपनी टीम में जोड़ा.

कमाल की बात तो यह है कि फ्लॉप होने के बावजूद भी ये खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे जिसमें से एक तो गौतम गंभीर का फेवरेट है जिसे हर हाल में मौका मिलना तय है.

IPL 2025: ऋषभ पंत

आईपीएल (IPL 2025) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को इस सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 27 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया और इन्हें कप्तानी सौंपी पर अभी तक इस खिलाड़ी ने इस रकम के अनुकूल ऐसा कोई भी प्रदर्शन नहीं दिखाया है, जिससे टीम खुश हो. सात मैंचो में अभी तक इस खिलाड़ी ने 17.17 की औसत से केवल 103 रन बनाए हैं.

इस खिलाड़ी ने मात्र चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 63 रन की जरूरी पारी खेली. इसमें भी टीम को हार मिली. इसके अलावा किसी भी मैच में वह सही तरह से नहीं खेल पाए. उसके बावजूद भी यह तय है कि इस खिलाड़ी का किसी भी हाल में टीम इंडिया से पत्ता नहीं कटने वाला है. आगे खेले जाने वाले कई टूर्नामेंट और सीरीज में यह हिस्सा जरूर लेंगे.

रोहित शर्मा

आईपीएल (IPL 2025) में अपनी टीम मुंबई को पांच बार खिताब जीत चुके रोहित शर्मा इस सीजन बेहद ही खराब प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं. 16 करोड रुपए की मोटी रकम लेकर अभी तक इस सीजन रोहित शर्मा 0,8,13, 17, 18, 26 और 76 रनों की पारी खेल चुके हैं. यह 76 रन की पारी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेली.

रोहित के खराब प्रदर्शन का असर उनकी टीम पर साफ पड़ता नजर आ रहा है जो अब प्लेऑफ से काफी दूर हो चुकी है. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा के टीम इंडिया में खेलने पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. वह अभी भी टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे.

Read Also: चोटिल हुए एमएस धोनी IPL 2025 से होंगे बाहर? अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी CSK में लेगा उनकी जगह

Exit mobile version