IPL: आईपीएल 2025 का दमदार आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में फैंस को एक के बाद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। कई खिलाड़ी इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, तो वही कई खिलाड़ी अपने शुरुआती मुकाबलों में संघर्ष करते दिखे। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो इस मेगा लीग (IPL) के अपने पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुआ है। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के हर मैच में बीसीसीआई द्वारा स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
IPL में फ्लॉप हुआ गौतम गंभीर का चहेता खिलाड़ी!
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है। आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। आपको बता दें, चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने 4 गेंदों का सामना किया और खलील अहमद की गेंद पर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे।
वही जीरो पर आउट होने के साथ रोहित आईपीएल (IPL) इतिहास में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में उनके इस फ्लॉप शो के बाद कई लोगों का मानना है कि रोहित इसके बावजूद टीम इंडिया में बने रहेंगे। क्योंकि उनके हेड कोच गौतम गंभीर से संबंध अच्छे है।
यह भी पढ़ें: CSK-SRH नहीं, IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, कोहली के जिगरी दोस्त ने की भविष्यवाणी
हर टूर्नामेंट में BCCI की पहली पसंद यह खिलाड़ी
भले ही हिटमैन आईपीएल 2025 (IPL) के पहले मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए हो। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उनकी ही कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज कई बार भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई हर टूर्नामेंट में उन्हें अपनी पहली पसंद के रूप में टीम में शामिल कर सकता हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को लगा करारा झटका, IPL 2025 से बाहर हुआ 14 करोड़ का खिलाड़ी