Affair: क्रिकेट की दुनिया हमेशा से ग्लैमर और विवादों से जुड़ी हुई रही है। मैदान पर चौकों-छक्कों से धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ी निजी जिंदगी में भी सुर्खियों का हिस्सा बने हैं। कभी किसी बयान को लेकर, तो कभी अपने अफेयर को लेकर। ऐसा ही एक किस्सा एक नामचीन बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुपरस्टार के साथ जुड़ा हुआ है। दोनों के रिश्ते ने केवल मीडिया में हलचल पैदा नहीं की, बल्कि समाज के सोचने के तरीके को भी चुनौती दी थी। चौंकाने वाली बात ये थी कि यह क्रिकेटर पहले से शादीशुदा था, बावजूद इसके उसने एक कुंवारी लड़की के साथ संबंध बनाए और वो प्रेग्नेंट हो गई।
इस क्रिकेटर ने चलाया Affair
ये कहानी है वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स और भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता की। दोनों की मुलाकात 1980 के दशक के अंत में हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता चला गया। हालांकि रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे और उनका परिवार वेस्टइंडीज में ही था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नीना के साथ एक अफेयर (Affair) शुरू किया। इस रिश्ते का नतीजा 1989 में सामने आया, जब नीना गुप्ता ने बिना शादी के एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है और आज एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
बिना शादी के दिया बेटी को जन्म
नीना गुप्ता ने यह फैसला लिया कि वो बिना शादी के ही इस बच्चे की मां बनेंगी, और समाज की परवाह किए बिना उन्होंने अकेले ही मसाबा का पालन-पोषण किया। उस दौर में यह बेहद साहसी कदम था, जब समाज अविवाहित मां को स्वीकार करने को तैयार नहीं था। वहीं विवियन रिचर्ड्स ने कभी भी मसाबा या नीना से रिश्ता तो नहीं तोड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी शादी भी नहीं छोड़ी।
यह कहानी सिर्फ एक अफेयर (Affair) की नहीं, बल्कि उस जज़्बे की है जो नीना गुप्ता ने एक महिला, एक मां और एक इंसान के तौर पर दिखाया। दूसरी तरफ, ये उस खिलाड़ी की कहानी भी है, जो क्रिकेट के मैदान पर जितना ईमानदार था, निजी जिंदगी में उतना ही जटिल।
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, खत्म हुआ टेस्ट क्रिकेट का एक अद्भुत युग