Posted inक्रिकेट

सीजफायर के बावजूद PCB को बड़ा झटका, इस देश ने अपनी टीम भेजने से किया इनकार, रद्द होगी सीरीज?

Pcb

PCB: भारत-पाकिस्तान के बीच इस वक्त जिस तरह तनाव का माहौल चल रहा है, दुनिया के बड़े-बड़े देशों की नजर यहां पर है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश में खेले जाने वाले क्रिकेट लीग पर फिलहाल के लिए रोक लगा दिया गया है. मगर पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट के मोर्चे पर भी जोरदार झटका लगा है, क्योंकि अब एक टीम ने तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान का दौरा करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. जिससे पाकिस्तान सरकार के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भी हर तरफ फजीहत हो रही है.

सीजफायर के बावजूद PCB को बड़ा झटका

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद सीजफायर का फैसला आपसी सहमति से हुआ. इसके बावजूद भी माना जा रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहता है. अगर वाकई में बांग्लादेश की टीम इस दौरे पर आने से मना कर देती है तो इससे आर्थिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 25 मई से 3 जून तक खेली जानी है जिसके मुकाबले फैसलाबाद और लाहौर में होने हैं. हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का सबसे ज्यादा असर लाहौर में ही देखने को मिला है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर यह कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और तैयारी के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत यह सीरीज अगले सप्ताह शुरू होने वाली है, लेकिन खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारे लिए सिर्फ प्राथमिकता है. दौरे को लेकर फैसला पाकिस्तान में मौजूदा स्थिति को देखकर लिया जाएगा.

अपनी टीम भेजने से किया इनकार

दरअसल 25 मई से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम को भेजना था, लेकिन अभी तक इसके लिए स्क्वाड का चयन नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इस युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है, जिस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.

तय शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई महीने में यूएई के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए बहुत जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. आपको बता दे कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां दौरा करने से इनकार कर दिया है. हालांकि पीसीबी इस वक्त लगातार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है.

Read Also: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान, जायसवाल – सरफराज समेत कई युवाओं को मिला मौका

Exit mobile version