Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है। श्रृंखला के पहले दोनों मुकाबलों को जीतकर भारत 2 – 0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, अब तीसरा मैच मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाना है।
यह सीरीज अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिहाज से बेहद अहम है, क्योंकि इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम केवल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी चयनकर्ताओं की नज़रों में जगह बना सकते हैं।
अच्छा प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कंसीडर करने पर विचार कर सकती है। मगर एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद स्क्वाड में जगह मिलने के कोई कोई चांस नजर नहीं आ रहे हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन उनका वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल होना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि भारतीय टीम के पास पहले से ही काफी सारे ओपनिंग ऑप्शन उपलब्ध हैं।
इस वजह से नहीं मिलेगी Yashasvi Jaiswal को टीम में जगह
दरअसल, जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम इंडिया के पास पहले ही काफी सारे ओपनिंग के विकल्प उपलब्ध हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में सलामी जोड़ी निर्धारित है। अगर ये चोटिल हो जाते हैं, तो ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा केएल राहुल भी पारी शुरू करने की क्षमता रखते हैं।
हालांकि, जायसवाल के आंकड़ों के देखते हुए, चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना बेहद कठिन होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें उन्होंने 38.25 की औसत और 172.88 के विष्फोटक स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल