Rajat Patidar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बहुत जल्द ही इस साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है, जिसमें आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को जोरदार झटका लगने वाला है. दरअसल बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कई प्लेयर्स अंतरराष्ट्रीय मैंचो में भाग नहीं लेने के कारण इस बार लिस्ट से बाहर हो सकते हैं,
जिसमें एक नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का भी है, जिन्हें भले ही आईपीएल में प्रमोशन मिलते हुए आरसीबी की कप्तानी दी गई हो लेकिन टीम इंडिया में इस खिलाड़ी ने अभी उस तरह का प्रदर्शन नहीं दिखाया है, जिसकी वजह से उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी जाए. यही वजह है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई होगी.
RCB: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप हुए Rajat Patidar
आपको बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को पिछले साल बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सी ग्रेड में रखा था, लेकिन पिछले कैलेंडर वर्ष में इस खिलाड़ी ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. भले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में यह जगह नहीं बना पाए. हालांकि मध्य प्रदेश की तरफ से रजत ने 68 फर्स्ट क्लास मैच में 4738 रन 64 लिस्ट ए और 75 टी-20 मुकाबले में 2211 और 2463 रन बनाए हैं.
इस वजह से बीसीसीआई ने किया ड्रॉप
अभी तक रजत पाटीदार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी से सालाना एक करोड रुपए मिलते हैं लेकिन कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होते ही उन्हें एक करोड़ का तगड़ा झटका लगेगा. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैच और एक वनडे खेला है. जहां टेस्ट के छह पारियों में 63 और वनडे की एक पारी में उन्होंने 22 रन बनाए हैं.
आईपीएल में करेंगे RCB की कप्तानी
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कई दिग्गजों के होने के बावजूद भी टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी है जहां फ्रेंचाइजी को इस खिलाड़ी पर भरोसा है. ऐसे में देखा जाए तो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 18 साल के खिताब के सुखे को खत्म करके दोबारा से जरूर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे जिनके पास अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका है. आईपीएल में रजत पाटीदार ने 27 मैच खेलते हुए कुल 799 रन बनाए हैं.
Read Also: रोहित, कोहली और जडेजा का डिमोशन, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A+ ग्रेड से लिस्ट से हुए बाहर