Team India: टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है. इस वर्ल्ड कप के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है. हालांकि माना जा रहा है कि इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. ऐसे में इस सीरीज में युवा चेहरे नजर आएंगे. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे इस सीरीज में जगह नहीं मिलने वाली है. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है. इसके बावजूद उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिलने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India में नहीं मिलेगी जगह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं देने जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं। जितेश एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने अपना टी20 डेब्यू नेपाल के खिलाफ किया था. जितेश घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम के लिए खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.
शानदार है बल्लेबाजी के आंकड़ें

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम इंडिया (Team India) की ओर से ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक 26 आईपीएल मैच खेले हैं और 25.86 की औसत से 543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.24 का शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.28 की औसत से 632 रन बनाए हैं। जितेश अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 150 के आसपास है.
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर खरीदना चाहती हैं नीता अंबानी, नंबर-2 के लिए 40 करोड़ लुटाने को तैयार
यह भी पढ़ें: ICC ने की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के दावेदारों की घोषणा, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी सूची में मौजूद