Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में स्कोर बोर्ड में 176/7 रन टांग दिए हैं। भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई थी, लेकिन विराट ने अर्धशतक जड़ते हुए नीली जर्सी वाली टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया। मगर इसी बीच किंग कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
विराट कोहली ने लगाई नय्या पार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के रूप में नीली जर्सी वाली टीम के तीन बड़े विकेट महज 34 रन के स्कोर पर गिर गए थे। मगर इसके बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इतना ही नहीं कोहली ने पांचवे विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ मिलकर भी 33 गेंदों में 57 रन की पार्टनरशिप निभाई। यही वजह है कि भारत ने ने 20 ओवर में 176/7 रन का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार
विराट के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। मगर अपनी इस इनिंग के दौरान ही कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए दूसरी सबसे धीमी फिफ्टी जड़ी। विराट ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए इससे धीमा अर्धशतक सूर्यकुमार यादव ने इसी साल यूएसए के खिलाफ जमाया था।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे धीमी फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव – 49 बॉल में vs यूएसए, 2024
विराट कोहली – 48 बॉल में vs दक्षिण अफ्रीका, 2024
विराट कोहली – 45 बॉल में vs पाकिस्तान, 2021
गौतम गंभीर – 44 बॉल में vs बांग्लादेश, 2009
रोहित शर्मा – 44 बल्ला में vs वेस्टइंडीज, 2014
यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका